एनसीसी एयरविंग कैडेट्स व आर्मी कैडेट्स ने निकाली पल्स पोलियो जागरुक्ता रैली
डबवाली न्यूज़
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के एनसीसी एयरविंग कैडेट्स व आर्मी कैडेट्स ने उपमंडल नागरिक अस्पताल डबवाली एवं न. 1 हरियाणा एयर स्कवाड्रन एनसीसी हिसार के संयुक्त तत्वावधान में पल्स पोलियो जागरुक्ता रैली निकाली। इस रैली को एसएमओ डॉ. एमके भादू ने हरी झंडी दिखाकर सिरसा रोड़ पर स्थित खेल परिसर से रवाना किया।
इस मौके पर संबोधन के दौरान डॉ. भादू ने बताया कि 19 जनवरी से पल्स पोलियो मुहिम शुरु होगी जिसके तहत 0 से 5 वर्ष के बच्चों को विभिन्न बूथों पर पोलियो ड्राप्स पिलाई जाएगी। पोलियो की बीमारी को जडमूल से खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है और उपरोक्त आयु वर्ग के प्रत्येक बच्चे को पोलियो ड्राप्स पिलाना जरुरी है ताकि सुरक्षा चक्र न टूटे। इसके बाद बच्चों ने गोल चौक, न्यू बस स्टैंड रोड़, रेलवे फाटक, मेन बाजार, गांधी चौक, सब्जी मंडी से होते हुए राजकीय स्कूल में पहुंचे। एयरविंग व आर्मी कैडेट्स ने दो बूंद जिंदगी की-खात्मा पोलियो का, कोई बच्चा छूटे ना-सुरक्षा चक्र टूटे ना, पोलियो को हटाना है-देश को बचाना है आदि नारे लगाते हुए लोगों को जागरुक किया। इस रैली का नेतृत्व में एनसीसी एयरविंग अधिकारी(एएनओ) सत्यपाल जोशी व एनसीसी अधिकारी (एएनओ) जितेंद्र शर्मा ने किया। रैली में एनसीसी एयरविंग व एनसीसी आर्मी विंग के 25-25 कैडेट्स के अलावा विद्यालय के अन्य बच्चे शामिल थे। इस अवसर पर डॉ. राहुल, डॉ. सुखवंत सिंह, बहुद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता अमरजीत व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के एनसीसी एयरविंग कैडेट्स व आर्मी कैडेट्स ने उपमंडल नागरिक अस्पताल डबवाली एवं न. 1 हरियाणा एयर स्कवाड्रन एनसीसी हिसार के संयुक्त तत्वावधान में पल्स पोलियो जागरुक्ता रैली निकाली। इस रैली को एसएमओ डॉ. एमके भादू ने हरी झंडी दिखाकर सिरसा रोड़ पर स्थित खेल परिसर से रवाना किया।
इस मौके पर संबोधन के दौरान डॉ. भादू ने बताया कि 19 जनवरी से पल्स पोलियो मुहिम शुरु होगी जिसके तहत 0 से 5 वर्ष के बच्चों को विभिन्न बूथों पर पोलियो ड्राप्स पिलाई जाएगी। पोलियो की बीमारी को जडमूल से खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है और उपरोक्त आयु वर्ग के प्रत्येक बच्चे को पोलियो ड्राप्स पिलाना जरुरी है ताकि सुरक्षा चक्र न टूटे। इसके बाद बच्चों ने गोल चौक, न्यू बस स्टैंड रोड़, रेलवे फाटक, मेन बाजार, गांधी चौक, सब्जी मंडी से होते हुए राजकीय स्कूल में पहुंचे। एयरविंग व आर्मी कैडेट्स ने दो बूंद जिंदगी की-खात्मा पोलियो का, कोई बच्चा छूटे ना-सुरक्षा चक्र टूटे ना, पोलियो को हटाना है-देश को बचाना है आदि नारे लगाते हुए लोगों को जागरुक किया। इस रैली का नेतृत्व में एनसीसी एयरविंग अधिकारी(एएनओ) सत्यपाल जोशी व एनसीसी अधिकारी (एएनओ) जितेंद्र शर्मा ने किया। रैली में एनसीसी एयरविंग व एनसीसी आर्मी विंग के 25-25 कैडेट्स के अलावा विद्यालय के अन्य बच्चे शामिल थे। इस अवसर पर डॉ. राहुल, डॉ. सुखवंत सिंह, बहुद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता अमरजीत व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment