रेलमंत्री के नाम किसानों ने एसडीएम को सौंपा मांग पत्र

डबवाली न्यूज़
जम्मू तवी एक्सप्रैस गाड़ी के डबवाली रेलवे स्टेशन पर ठहराव को लेकर किसानों ने भी मोर्चा खोल दिया। शुक्रवार को राष्ट्रीय किसान महासंघ हरियाणा के सदस्य प्रधान जसवीर सिंह भाटी की अगुवाई में एसडीएम कार्यालय के समक्ष एकत्रित हुए।
किसानों ने भारतीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के नाम एसडीएम डबवाली की अनुपस्थिति में उनके रीडर को एक मांग पत्र सौंपा। जिसमें उन्होंने मांग की है कि जम्मू तवी एक्सप्रैस गाड़ी का विस्तार किया गया लेकिन उसका डबवाली रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि यह गाड़ी जम्मू तवी से चलकर जोधपुर के लिए वाया डबवाली जाती है और डबवाली से कैंसर के काफी मरीज इलाज हेतु, व्यापारी व कई अन्य बीकानेर, जोधपुर व गुजरात जाते व आते हैं। उन्होंने मांग की कि इस गाड़ी का ठहराव डबवाली रेलवे स्टेशन पर करवाया जाए। इससे हजारों लोगों को वह उसके साथ ही कैंसर के मरीजों को लाभ होगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह गाड़ी सिर्फ 2 मिनट के लिए अगर डबवाली रेलवे स्टेशन पर रोक दी जाए तो इससे इस इलाके को बहुत फायदा होगा। उन्होंने कहा कि इस गाड़ी का ठहराव राजस्थान के संगरिया स्टेशन पर दिया गया है जबकि डबवाली को वंचित रखा गया है, जो ठीक नहीं हैं। इस मौके देवेंद्र भोभिया, बलवीर सिंह, मिठू कंबोज, गुरजंट सिंह, मलकीत सिंह आदि मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई