कैंटर की चपेट में आने से बाईक सवार युवक की मौत

डबवाली न्यूज़
उपमंडल के गांव चौटाला के समीप शनिवार सुबह कैंटर की चपेट में आने से एक बाईक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांववासी 34 वर्षीय रमेश कुमार पुत्र दौलत राम के तौर पर हुई है।
पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई के ब्यानों पर कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक रमेश खेतीबाड़ी का कार्य करता था और शनिवार की सुबह अपने बाईक पर सवार होकर तेजाखेड़ा की ओर से गांव वापिस आ रहा था, जैसे ही वह रोड पर आया तो संगरिया की ओर से आ रहे एक कैंटर चालक ने उसकी बाईक को टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बाईक सवार की मौके पर ही मौत हो गई और कैंटर भी पलट गया। हादसे के बाद कैंटर चालक कैंटर छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूूचना पाकर चौटाला चौकी के एएसआई आत्मा राम मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु डबवाली के सामान्य अस्पताल पहुंचाया। आत्मा राम ने बताया कि पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई सुभाष के ब्यानों पर संगरिया निवासी कैंटर चालक हरबंस लाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कैंटर को अपने कब्जे में लेकर उसकी तलाश शुरु कर दी है और पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई