अखिल भारतीय रैगर महासभा(रजि.) युवा प्रकोष्ठ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष पवन उदानिया ने कार्यकारिणी का गठन करते हुए नए पदाधिकारियों की घोषणा

डबवाली न्यूज़
अखिल भारतीय रैगर महासभा(रजि.) युवा प्रकोष्ठ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष पवन उदानिया ने महासभा के कार्यों को गति देने के लिए कार्यकारिणी का गठन करते हुए नए पदाधिकारियों की घोषणा की है।

इसके तहत नरेश मोर्या आदमपुर व इंद्रजीत बाकोलिया सिरसा को उपाध्यक्ष, अनिल मूनपुरिया डबवाली को महासचिव, विजय सोंकरिया ऐलनाबाद व नवदीप सबलानिया हांसी को सचिव, संदीप गैणोलिया हिसार व अशोक कनवाडिय़ा ऐलनाबाद को संगठन सचिव, विजय खानखेडिय़ा हांसी को कोषाध्यक्ष एवं धर्मपाल रछोया फतेहाबाद व सुरेंद्र तुणगरिया सिवानी को प्रचार सचिव नियुक्त किया गया है। इसके अलावा हरियाणा भर से 11 सक्रिय सदस्यों को महासभा के युवा प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी में स्थान दिया गया है। ्रप्रदेशाध्यक्ष पवन उदानिया ने उम्मीद जताई कि उपरोक्त सभी नवनियुक्त पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य संस्था व रैगर समाज के हित में कार्य करते हुए समाज उत्थान की दिशा में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई