नेहरू कॉलेज ऑफ एजुकेशन अलीकां में बोस की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित

डबवाली न्यूज़
नेहरू कॉलेज ऑफ एजुकेशन अलीकां में वीरवार को सुभाष चंद बोस जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विमला साहू व नेहरू कॉन्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल सोना शर्मा ने नेताजी की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया।
इस अवसर पर छात्रा मोनिका और हरप्रीत कौर ने थरथर करती धरती सारी कविता सुना कर शहीदों की याद दिला दी। छात्रा गुरमीत कौर ने भाषण दिया। प्रिंसिपल डॉ. विमला साहू ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जितना योगदान महात्मा गांधी का देश को आजादी दिलाने में था उतना ही योगदान सुभाष चंद्र बोस का भी रहा। वह ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने युवाओं के हृदय में आजादी के लिए जोश भर दिया। उन्होंने कहा था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। हमारा कर्तव्य है कि हम उस आजादी के मोल को पहचाने जो हमें शहीदों के खून से मिली है। हमें उनका सम्मान करना चाहिए। प्रिंसिपल सोना शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी को नशा नहीं करना चाहिए अपने देश की उन्नति के लिए कार्य करने चाहिएं जैसे सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद ने किए। इस अवसर पर प्राध्यापक नरेश कुमार, प्राध्यापिका परमजीत कौर, लाईब्रेरियन ममता आर्य व आईटीआई के टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ मौजूद था।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई