जरुरतमंदो की मदद करने से परम् आनद मिलता है;- डा. मनमीत सिंह गुलाटी


होप संस्था ने जुरूतमंदों में कबल और अन्य सामग्री की वितरित

डबवाली। होप-एक उम्मीद (रजि.) संस्था के सदस्यों ने दशम पातशाही गुरू गोबिंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर डबवाली गांव के गुरू जम्भेश्वर मैडिकल हॉल,डबवाली शहर के साथ-साथ गांव अलीकां में जरूरतमंदों को कबंल व जुराबें-टोपियां वितरित की। यह जानकारी देते हुए संस्था के प्रधान डा. सुखपाल सिंह ने बताया कि संस्था द्वारा प्रत्येक सर्दी के मौसम में कंबल, जुराबें और अन्य जरूरत का सामान वितरित किया जाता है। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में गुरू गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष में गांव डबवाली, अलींका व शहर डबवाली में 101 कंबल, 40 टोपियां व 50
लोगों को जुराबें के साथ-साथ तीन फुल बिस्तर वितरित किए गए।
इस अवसर पर मैडिकल विंग के प्रधान डा. मनमीत सिंह गुलाटी ने कहा के हमें अपनी नेक कमाई से हमेशा जरुरतमंदो की मदत करनी चाहिए और भगवान का हमेशा शुक्रगुजार होना चाहिए के उह्नो हमें इस काबिल बनाया है ,उन्हों ने कहा के दूसरों की मदत करने से परम आनद की प्राप्ति होती है | इस अवसर पर प्रेस क्लब के प्रधान फतेह सिंह आजाद, महासचिव वासदेव मैहता,होप-एक उम्मीद से गुणताज सिंह गुलाटी,गुरआदेश सिंह गुलाटी, उपप्रधान जगविंदर सिंह बराड़,सचिव संदीप बिश्नोई, विरेन्द्र सिंह, गुरमीत सिंह, बलजिंद्र बांसल, नोनी बराड़, सुरेन्द्र आदि का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई