ब्लैक मेलिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश दो महिलाओं सहिंत तीन लोग काबू

डबवाली न्यूज़
सिरसा, थाना शहर सिरसा पुलिस ने ब्लैक मेंलिग करने वाले गिरोह का पर्दा फाश कर दो महिलाओं सहिंत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार किए गए लोगों कि पहचान कर्मजीत उर्फ बब्ली,प्रदीप रानी उर्फ शोभा निवासियान प्रीतनगर बेगु रोड़ व हरिश कुमार पुत्र मेघराज निवासी पनिहारी के रुप में हुई है ।
इस संबध में जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर सत्यवान ने बताया की बीती 25 जनवरी 2020 को नवदीप निवासी कल्याण नगर जो फ्रिज व आरो को ठीक करने का काम करता है आरोपी कर्मजीत ने 25 जनवरी को दिन के समय नवदीप को फ्रिज ठीक करने के बहाने घर पर बुलाया । जैसी ही नवदीप फ्रिज ठिक करने के लिए कमरे में घुसा तो आरोपियों कमरा बंद करके उसकी नग्न अवस्था मे विडियों बनाई व उसके साथ मारपीट की गई और उस से 50 हजार रुपये कि मांग कि और उसे बलात्कार के झुठे मुकदमें में फसांने की धमकी दी । तत्पश्चात आरोपियों ने युवक नवदीप की जेब से 10 हजार रुपये निकाल लिए तथा उसकी स्कुटी व मोबाईल फोन भी ले लिए । उसके कुछ समय बाद आरोपियों ने नवदीप की मां से 10 हजार रुपये ले लिए और बाकी रुपयों की भी शीघ्र मांग कि । थाना प्रभारी ने बताया कि अगले दिन 26 जनवरी को आरोपियों ने नवदीप से 8 हजार रुपये और एंठ लिए । थाना प्रभारी ने बताया की जब नवदीप ने इसकी सुचना पुलिस को दि तो पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए दो महिलाए व एक व्यक्ति सहिंत तीन लोगो काबू कर लिया है तथा एंठी गई कुल 28 हजार रुपये की राशि भी बरामद कर ली है । थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों आरोपियो को अदालत में पेश कर रिमाण्ड़ पर लिया जाएगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान पुछताछ कर अन्य आरोपियों की पहचान कर उन्हे भी गिरफ्तार किया जाएगा ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई