आर्य विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों के बीच बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित

डबवाली न्यूज़ 
आर्य विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को आठवीं से दसवीं तक के विद्यार्थियों के बीच बैडमिंटन प्रतियोगिता करवाई गई।
इसका शुभारंभ स्कूल प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष बलदेव गर्ग तथा मैनेजर पुरुषोत्तम बांसल ने किया। प्रतियोगिता का संचालन स्कूल के अध्यापक कुलदीप सिंह ने किया। 
इस बैडमिंटन प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया व इस दौरान बच्चों के बीच दिलचस्प मुकाबले हुए। दसवीं कक्षा के विद्यार्थी अतीत ने प्रतियोगिता में विजेता बनने का गौरव पाया जबकि आठवीं कक्षा के विद्यार्थी हिमांशु ने द्वितीय तथा नौवीं के विद्यार्थी अरुण ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य रीटा नागपाल ने बच्चों को खेल के महत्व बारे समझाया।  उन्होंने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भी जरूर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यह भी विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी स्कूल में इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इस मौके पर स्कूल स्टाफ सदस्य मौजूद थे।


No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई