ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की बैठक संपन्न -नई कार्यकारिणी गठित

डबवाली न्यूज़ ।रविवार को ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की बैठक सिरसा रोड स्थित बीडीपीओ कार्यालय के प्रांगण में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता यूनियन के उपाध्यक्ष सोनू ने की व संचालन यूनियन के ब्लॉक प्रधान सोहन लाल भारूखेड़ा ने किया।
सम्मेलन में जिला सचिव विजय ढुकड़ा ने विशेष रुप से शिरकत की। जिसमें पुरानी कमेटी को भंग कर नई कमेटी का गठन किया गया। सोहन लाल को प्रधान व गुरसेवक सिंह को सचिव तथा कालूराम कालुआना को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। सोनू ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के साथ सफाई कर्मचारियों की मांगों और मुद्दों पर सहमति बनने के बाद भी सरकार उन मांगों को पूरा नहीं कर रही है जबकि सरकार पत्र जारी कर चुकी है पीएफ काटने पर वह पहचान पत्र जारी करने का पत्र भी जारी कर रखा है। लेकिन सरकार इनकी ओर ध्यान न देकर ब्लॉक के बजट का बहाना बनाकर इनको दो-तीन महीने लटकाना चाहती है। लगातार धरने प्रदर्शन के बावजूद भी मेहनतकश वर्ग की ओर ध्यान नहीं दे रही। पिछले दिनों में पूरे हरियाणा के कर्मचारियों ने सरकार के पंचायत मंत्री के नाम हर जिला से मांग पत्र दिया था लेकिन सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही। इस गतिरोध को देखते हुए आगामी 8 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल में ग्रामीण सफाई कर्मचारी भाग लेंगे। अगर सरकार फिर भी ना जागी तो आगामी दिनों में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर गुरसेवक सिंह जोगेवाला, सुनील कुमार रामपुरा बिश्नोइयां, रूप राम चौटाला, रमेश कुमार राजपुरा, राजकुमार अबूबशहर, मुखत्यार सिंह हैबूआना, जगदेव सकताखेड़ा, वीरपाल मसीतां, बबली सुखेराखेड़ा, पिन्दर सिंह पन्नीवाला रूलदु व अन्य मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई