बाल मंदिर स्कूल के सभागार में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

डबवाली न्यूज़
सोमवार को बाल मंदिर स्कूल के सभागार में सीबीएसई बोर्ड परिपत्र के अनुसार मीरा व सीमा सिंगला के दिशा-निर्देश में महात्मा गांधी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष में वर्ष भर स्कूलों में उनके जीवन संबंधी क्रियाकलापों का आयोजन होगा। कविता पाठ, भाषण, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। सीबीएसई बोर्ड परिपत्र का अनुसरण करते हुए बाल मंदिर स्कूल में प्रार्थना सभा के दौरान प्रतिदिन कविता पाठ, भाषण, सुविचार व भजन गायन करवाया जाता है। सोमवार को छात्रों द्वारा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। जिसमें नौवीं कक्षा के दो-दो छात्रों ने प्रेम, सत्य, अहिंसा एवं शांति चार टीमों में भाग लिया। प्रेम टीम में रविंदर कौर व भूमिका, सत्या टीम में अमनजोत व दीपिका, अहिंसा टीम में जतिन व अभिषेक तथा शांति टीम में वंश व हार्दिक ने भाग लिया। जनरल राउंड, बेटन राउंड, रैपिड फायर राउंड और विजुअल राउंड में दक्षता और बुद्धिमत्ता से उत्तर देते हुए अहिंसा टीम के प्रतिभागियों ने 120 अंक प्राप्त कर विजय पाई। क्विज मास्टर की भूमिका 11वीं आट्र्स संकाय के छात्रों प्रतीक व सुखप्रीत ने निभाया। प्रिंसिपल एसके कौशिक ने लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बाल मंदिर स्कूल में सीबीएसई बोर्ड परिपत्र के निर्देशानुसार सभी रचनात्मक गतिविधियां सुनियोजित ढंग से करवाई जा रही हैं। उन्होंने मकर सक्रांति एवं विजेता टीम के छात्रों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से जहां छात्रों के ज्ञान में वृद्धि होती है, वहीं उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है। इस मौके छात्राओं ने लोहड़ी व मकर सक्रांति पर बोलियां डालकर अपनी खुशी जाहिर की।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई