मोबाईल लाईब्रेरी हेतु भेंट किया एंपलीफायर
डबवाली न्यूज़
डॉ. बीआर अंबेडकर जन जागृति मंच की ओर से लाईब्रेरी आपके द्वार प्रकल्प के तहत संचालित मोबाईल लाईब्रेरी के लिए सोमवार को मुख्याध्यापक सुभाष पटीर अबूबशहर द्वारा एक एंपलीफायर व माईक भेंट किया गया। संस्था संस्थापक कृष्ण कायत ने बताया कि मोबाईल लाईब्रेरी संचालित किए जाने से लोगों में किताबें पढऩे के प्रति रुझान बढ़ा है। संस्था द्वारा आकर्षक व सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके लिए लोगों से निरंतर सहयोग की आवश्यकता है, जिसकी शुरुआत सुभाष पटीर ने एंपलीफायर भेंट करके की है। मोबाईल लाईब्रेरी में रखी गई 150 के लगभग हल्की फुल्की मनोरंजक किताबें मौहल्लों में ईशू की हैं इसलिए जब तक ये किताबें वापिस नहीं ली जाती तब तक मोबाइ्रल लाईब्रेरी दूसरे मौहल्ले में लेकर नहीं जाया जा सकता। इसलिए अन्य ज्ञानववद्र्धक किताबों की आवश्यकता है। मोबाईल लाईब्रेरी में बैंटरी व एलईडी लाईट की व्यवस्था की जाएगी ताकि अंधेरा होने पर भी लोग लाईब्रेरी का लाभ उठा सकें।
डॉ. बीआर अंबेडकर जन जागृति मंच की ओर से लाईब्रेरी आपके द्वार प्रकल्प के तहत संचालित मोबाईल लाईब्रेरी के लिए सोमवार को मुख्याध्यापक सुभाष पटीर अबूबशहर द्वारा एक एंपलीफायर व माईक भेंट किया गया। संस्था संस्थापक कृष्ण कायत ने बताया कि मोबाईल लाईब्रेरी संचालित किए जाने से लोगों में किताबें पढऩे के प्रति रुझान बढ़ा है। संस्था द्वारा आकर्षक व सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके लिए लोगों से निरंतर सहयोग की आवश्यकता है, जिसकी शुरुआत सुभाष पटीर ने एंपलीफायर भेंट करके की है। मोबाईल लाईब्रेरी में रखी गई 150 के लगभग हल्की फुल्की मनोरंजक किताबें मौहल्लों में ईशू की हैं इसलिए जब तक ये किताबें वापिस नहीं ली जाती तब तक मोबाइ्रल लाईब्रेरी दूसरे मौहल्ले में लेकर नहीं जाया जा सकता। इसलिए अन्य ज्ञानववद्र्धक किताबों की आवश्यकता है। मोबाईल लाईब्रेरी में बैंटरी व एलईडी लाईट की व्यवस्था की जाएगी ताकि अंधेरा होने पर भी लोग लाईब्रेरी का लाभ उठा सकें।
No comments:
Post a Comment