बाल मंदिर स्कूल में राष्ट्रभाव से मनाई सुभाष जयंती

डबवाली न्यूज़
बाल मंदिर स्कूल में वीरवार को स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पूर्ण राष्ट्र एवं श्रद्धाभाव से मनाई गई। प्रिंसिपल एसके कौशिक ने देशभक्त स्वतंत्रता सेनानी नेताजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
तदोपरांत छात्रों ने अपनी भावाअभिव्यक्ति में अनेक प्रस्तुतियां दी और देशभक्ति के गीत गाए। कक्षा चौथी से पीयूष, प्रियांशी, रोहण, रणवीर, पीहू व नीरज ने कविता पाठ किया, जबकि पांचवी के लोकेश, यशिका, राधिका, कीर्ति, स्माइल, प्रणय, हरमनदीप, समर्थ ने अंग्रेजी कविताएं पढ़ी। छठी के बन्नी, नवजोत, गीतिका, गुरनूर, सुखमनप्रीत, कैफी, बंटी, दिवांशी, अजयपाल ने नेताजी के ओजस्वी विचारों को सांझा किया। इसी प्रकार कक्षा सातवीं से वर्षा, अमन, कशिश, यशव, वीणा, भविष्य, खुशी, वंश, विशाल, सक्षित, नवदीप कौर ने नेताजी के जीवन पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी की और आठवीं कक्षा के निमरत कौर, अजय कुमार, श्लोक आर्य, मनसीरत, गुरनूर, अशमीत, योगराज, राहुल, प्रथम, चेल्स, नीरज, पार्थ व पार्थ सिंगला ने प्रभावशाली भाषण से राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत किया। प्रिंसिपल एसके कौशिक ने कहा कि देश को आजादी दिलवाने में  नेताजी की अहम् भूमिका थी। आजाद हिंद फौज की स्थापना कर उन्होंने एक बड़े जनसमूह को प्रेरित किया। स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलन में उनका महान योगदान अविस्मरणीय  है। कौशिक ने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वे उनके स्वदेशानुराग को अपनाते हुए देश की सेवा करें। इस मौके विद्यालय का टीचिंग प नॉन टीचिंग स्टॉफ मौजूद रहा।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई