लिंग जांच गिरोह मामला :- आईएमए ने डॉक्टर गुलाटी को क्लीन चिट देते हुए इस जांच को तुरंत बंद करने का किया अनुरोध

डबवाली न्यूज़
पुलिस द्वारा पिछले दिनों लिंग जांच गिरोह के सदस्यों पर दर्ज मामले की जांच में डॉक्टर एस एस गुलाटी का नाम शामिल किए जाने पर आई एम ए  डबवाली ने कड़ा नोटिस लिया है।
आईएमए ने डॉक्टर गुलाटी को क्लीन चिट देते हुए इस जांच को तुरंत बंद करने का अनुरोध किया है ।
डॉक्टर गुलाटी को इस मामले में बेगुनाह करार देते हुए डबवाली के चिकित्सकों ने आईएमए के बैनर तले एक ज्ञापन सिरसा के सीएमओ को सौंपा है जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया है कि डबवाली के गुलाटी नर्सिंग होम एवं अल्ट्रासाउंड केंद्र के संचालक डॉ एसएस गुलाटी समाजिक एवं नैतिक दायित्व का निर्वाह करने वाले प्रतिष्ठित चिकित्सक है। पिछले कई दशकों से इलाके के रोगियों की सेवा कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ दे रहे हैं और आपातकालीन चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवा रहे हैं। लिंग जांच और उस जैसी गैर सामाजिक व गैरकानूनी गतिविधियों के वे धुर विरोधी रहे हैं ऐसे प्रतिष्ठित चिकित्सक के खिलाफ ऐसे मामलों में उनका नाम लिया जाना हैरानी व चिंताजनक है। आई एम ए के अध्यक्ष डॉक्टर एम एल बागला सचिव डॉ प्रमोद कड़वासरा और कोषाध्यक्ष डॉक्टर वरुण जिंदल ने बताया कि पूरा चिकित्सक वर्ग इस मामले में डॉ गुलाटी के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है। उन्होंने कहा कि डबवाली के चिकित्सकों पूरा भरोसा है कि डॉक्टर गुलाटी जैसे प्रतिष्ठित चिकित्सक इस मामले प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से किसी भी तरह से शामिल नहीं है और उनकी इस तरह की कोई शिकायत भी नहीं है , इसलिए जांच में डॉक्टर गुलाटी का नाम शामिल नहीं किया जाना चाहिए।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई