पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भगवान श्रीकृष्ण शिक्षण महाविद्यालय ने पाया प्रथम स्थान
डबवाली न्यूज़
भगवान श्री कृष्ण शिक्षण महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर शैक्षणिक मूल्यों पर आधारित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ पूनम गुप्ता ने किया। यह प्रतियोगिता यूथ रेडक्रास प्रभारी डॉ. सुशीला हुड्डा के निर्देशन में शुरू हुई।
इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेकर राष्ट्रीय युवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्र निर्माण में युवाओं व शिक्षकों की भूमिका तथा योगदान के लिए प्रेरित किया। इस प्रतियोगिता में छात्रा निशा व संजू ने प्रथम स्थान पाया जबकि टीना व निशा द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार सर्वोत्तम पांच पोस्टर सहित छात्राओं को वहां आयोजित प्रतियोगिता के लिए भेजा गया। प्रतियोगिता में भगवान श्री कृष्ण शिक्षण महाविद्यालय की छात्रा निशू ने प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरव प्रदान किया। उसे 2100 रूपए के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय प्राचार्य व सभी स्टाफ सदस्यों ने उन्हें बधाई देते हुए आगे भी इसी तरहविभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़ चढक़र भाग लेने के लिए प्रेरित किया। डॉ. सुशीला हुड्डा के निर्देशन में छात्राओं की एक टीम को सिरसा में आयोजित कार्यक्रम ‘‘स्वामी विवेकानंद जी व नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019’’ पर आधारित विषय में भाग लेने के लिए भेजा गया। उपरोक्त कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में मनाया गया।
No comments:
Post a Comment