उप मुख्यमंत्री ने राजनैतिक व्यवस्ताओं के बीच डबवाली हलका के मीठड़ी गांव में अपने खेत-खलिहान पहुंच की थकान दूर

डबवाली न्यूज़
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शुक्रवार को सिरसा दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने निवास पर पहुंचे जिला की आमजन की समस्याएं सुनी। अपनी सादगी के अनुरूप जैसे ही राजनैतिक व्यवस्तता के बीच समय मिला तो वे अपने खेतों में पहुंच गए। यहां उन्होंने अपने किनू के बाग को बारिकी से देखा और किसानों से इस बारे विस्तार से चर्चा भी की।
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं, जो उनके जमीनी स्तर से जुड़े होने का प्रमाण भी है। इसी कड़ी में वे डबवाली से 14 किलोमीटर दूर मिठड़ी गांव स्थित अपने खेतों में पहुंचे और वहां अपनी फसलों को देखा। खेतों को संभाल रहे किसानों से उन्होंने काफी देर तक चर्चा की। इस दौरान उन्होंने अपने किन्नू के बाग में भी काफी समय बिताया।
डिप्टी सीएम ने किन्नू की क्वालिटी को लेकर किसानों से बातचीत की। उन्होंने ज्यादा किन्नू लगने से एक पेड़ की टूटी टहनी को उठाया और कहा कि भविष्य में इस तरह वजन से टहनी न टूटे,इसकी भी व्यवस्था करो। इसके बाद गेहूं एवं सरसों की फसल के बारे में चर्चा की एवं खेत में ही काम कर रहे किसानों से आगामी फसल बोने के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि वे पिछले काफी समय से चुनाव और उसके बाद की राजनीति में व्यस्त रहे थे और उनका मन खेतों में आने को कर रहा था। आज उन्होंने खेत में जाने का मन बनाया। डिप्टी सीएम ने कहा कि खेतों में आने के बाद उन्हें मानसिक सुकून मिला है और उनकी सारी थकान दूर हो गई है।इस दौरान डबवाली हलका से जजपा नेता सरबजीत सिंह मसीतां साथ रहे ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई