यातायात नियमों की पालना न करने वालों के काटे चालान
डबवाली न्यूज़ । यातायात पुलिस सिरसा द्वारा आज सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत डबवाली रोड एन.एच.9 पर ओवर स्पीडिंग , बिना इशारा लाइन बदलने के चालान किए गए और वाहन चालकों को यातायात नियमों से रूबरू करवाया गया।
यातायात थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बहादुर सिंह ने बताया कि यातायात नियमों की पूरी पालना करें। धुंध के मौसम मे फॉग लाईट का प्रयोग करें, वाहन को निर्धारित गति सीमा मे चलाए और वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग न करें। किसी भी दुर्घटना के समय हैल्प लाईन न.100, 1073 पर बिना किसी भय के पुलिस को जानकारी दें तांकि दुर्घटना मे घायल व्यक्ति की जान बचाई जा सके और सूचना देने वाले व्यक्ति से किसी प्रकार की कोई पूछताछ नही की जाएगी ।
No comments:
Post a Comment