राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में लिया भाग

डबवाली
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के एनसीसी एयर विंग कैडेट्स ने ठाकुरदास भार्गव मॉडल स्कूल हिसार में नंबर 1 हरियाणा एयर स्कवाड्रन एनसीसी हिसार के तत्वावधान में 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक आयोजित एनसीसी के 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। एनसीसी के फसर््ट ऑफिसर(एएनओ)सत्यपाल जोशी के नेतृत्व में गए कैडेट्स को वहां हिसार एयरपोर्ट पर पावर फ्लाइंग करवाई गई। एनसीसी के एयरक्राफ्ट से कैडेट्स ने हवा में गोते लगाकर नया अनुभव प्राप्त किया।
विद्यालय प्रिंसिपल अमीर सिंह ने बताया एनसीसी शिविर के दौरान कैडेट्स ने फायरिंग रेंज में राइफल में से टारगेट पर फायर किए।
इससे कैडेट्स के मन से डर दूर हुआ व एकाग्रता बढ़ाने का अभ्यास हुआ। इस दौरान कैडेट्स को एयरोमॉडलिंग का प्रशिक्षण भी दिया गया। कैडेट्स से एयरक्राफ्ट के मॉडल बनवाए गए जिसमें सभी ने बड़ी दिलचस्पी ली। शिविर के दौरान प्रतिदिन एनसीसी एयर विंग को सुबह हेल्थ रन तथा पीटी करवाई गई एवं ड्रिल का अभ्यास भी करवाया गया। शिविर के दौरान कैडेट्स के लिए यातायात नियमों की जानकारी, नशे के खिलाफ, वन्य जीव तथा प्रकृति का संरक्षण, प्राकृतिक आपदा तथा प्राथमिक चिकित्सा पर व्याख्यान आयोजित किए गए। इनसे कैडेट्स को भरपूर ज्ञान मिला। शिविर के दौरान आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भी कैडेट्स ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
समूह नृत्य में स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कैडेट खुशहाल ने एकल डांस में द्वितीय स्थान पाया, कैडेट् हर्षदीप ने एकल गान में तृतीय स्थान प्राप्त किया। कैंप के दौरान ड्रिल प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें विद्यालय के कैडेट्स तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी कैडेट्स ने भाग लिया। शिविर के समापन पर कैंप कमांडेंट विंग कमांडर एमएस विरदी ने पुरस्कार वितरण समारोह में कैडेट्स को प्रमाण पत्र, ट्राफी व मेडल देकर सम्मानित किया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई