पांच दिवसीय लाईफ स्किल्स डेवलपमेंट कैंप संपन्न

डबवाली न्यूज़
उपमंडल के गांव अबूबशहर स्थित राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में आयोजित पांच दिवसीय लाईफ स्किल्स डेवलपमेंट शिविर का शुक्रवार को समापन हुआ।
विगत 6 जनवरी से आरंभ हुए कैंप के अंतिम दिवस विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स व कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें मुख्यातिथि गांव के सरपंच राजेंद्र पटीर ग्राम पंचायत के साथ अवलोकन करने पहुंचे। ग्राम पंचायत सदस्य डॉ. विनोद नायक, डॉ. जसपाल, रामगोपाल सोनी व बच्चों के अभिभावकों ने विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई। कलाकृतियों की मुक्त कंठ से सराहना की। मुख्याध्यापिका चित्रा ने सभी आमंत्रित सदस्यों का स्वागत किया व पांच दिवसीय कैंप की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि इस शिविर में बच्चों को अलग-अलग रिसोर्स पर्सन द्वारा बहुमूल्य जानकारी दी गई। डॉ. राकेश सचदेवा ने शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के बारे में व स्वच्छता के उपाय व लाभों के बारे में जानकारी दी। परीक्षित कैथ ने जैविक खेती व आर्गेनिक कृषि के बारे में जानकारी दी और उर्वरकों व रासायनिक खादों के कम से कम प्रयोग करने बारे चेताया। आर्ट एंड क्रॉफ्ट के प्रशिक्षक कुलविंद्र गुरु ने पांच दिनों में बच्चों को क्ले मॉडलिंग, वेस्ट मैटीरियल से सजावट, पेपर कटिंग व पेंटिंग इत्यादि के गुर सिखाए। गृह सज्जा, सलाद कटिंग, जैम तैयार करना इत्यादि सिखाया गया। अध्यापक कृष्ण कायत ने अंग्रेजी कम्युनिकेशन स्किल्स तथा बैंक अधिकारी एसके मित्तल ने डिजिटल बैंकिंग व कैशलेस ट्रांजेक्शन बारे विस्तार से जानकारी दी और विद्यार्थियों को आजकल होने वाले साईबर फराड़ से बचने के उपाय बताए। मंच संचालन गणित अध्यापिका सुमन सर्वा ने किया। एबीआरसी पवन कुमार ने इस प्रशिक्षण शिविर की महत्ता बारे प्रकाश डाला। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अध्यापकों का सहयोग सराहनीय रहा। अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई