डबवाली शहर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार का हुआ तबादला ,एसएसपी बोले कई शिकायतें आई इसलिए बदल रहे हैं एसएचओ

डबवाली न्यूज़
डबवाली शहर थाना से जुड़ी शिकायत की सुनवाई के दौरान एसएसपी ने जांच अधिकारी को तलब करने और एसएचओ जितेंद्र  कुमार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तबादला कर दिया है ।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने सितंबर माह में धोखाधड़ी का पर्चा दर्ज करवाया था। इस मामले में अभी तक पुलिस की कार्रवाई आगे नहीं बढ़ रही। शिकायतकर्ता ने बताया कि अब तक तीन जांच अधिकारी बदल दिए गए हैं लेकिन कार्रवाई कुछ नहीं हुई। एसएसपी ने सुनवाई के दौरान जांच अधिकारी को तलब करने के निर्देश दिए। वहीं एसएचओ जितेंद्र कुमार को भी डबवाली से डिग मंडी तब्दील कर दिया है और सिरसा शहर प्रभारी सत्यवान को डबवाली नियुक्त किया गिया है। एसएसपी ने सुनवाई के दौरान यह भी निर्देश दिए कि शिकायतकर्ता पक्ष की ओर से दर्ज करवाए गए केस में यदि कार्रवाई नहीं बनती तो भी इसकी जानकारी शिकायतकर्ता पक्ष को दी जाएगी और यदि बनती है तो कार्रवाई की जाए। शिकायतकर्ता में से एक व्यक्ति के अधिक बोलने पर एसएसपी ने कहा कि तेज बोलने से अधिक कार्रवाई नहीं होती। सिरसा पुलिस वही काम करेगी जो न्यायसंगत होगा।
कई शिकायतें आई इसलिए बदल रहे हैं एसएचओ
मेरे संज्ञान में कई शिकायतें आई हैं। समय पर उचित कार्रवाई न होने की शिकायत पहल भी आई हैं। यह नहीं है कि आज की शिकायत के कारण उसका तबादला हो रहा है। कार्यप्रणाली में सुधार लाने के लिए अब दूसर अधिकारी को वहां लगाए जाने पर विचार कर रहे हैं।

डा. अरुण सिंह, एसएसपी सिरसा

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई