बारिश से किसानों के चेहरे खिले, सडकों व गलियों में की कीचड़ होने से शहरवासियों को झेलनी पड़ी परेशानियां



डबवाली न्यूज़ --बीती रात से हो रही बारिश से एक तरफ किसानों के चेहरे खिल उठे हैं वहीं दूसरी और शहरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
लगातार 3 दिन तक धूप निकलने के बाद से ही मौसम विवाह बारिश होने का अनुमान लगा रहा था । मौसम वैज्ञानिकों की भविष्यवाणी सोमवार को सच साबित हुई ग्रामीण व शहरवासी सुबह उठे तो बारिश से ही उनका सामना हुआ बारिश देख किसानों के चेहरे खिल उठे गेहूं चना व सरसों की फसल के लिए यह बारिश बहुत लाभकारी सिद्ध होने वाली है। किसान भी चाह रहे थे । कि इस समय बारिश हो जाए तो फसल की पैदावार बहुत अच्छी होगी । बात शहरवासियों की करें तो उन्हें सुबह से लेकर शाम तक चली बारिश से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा । बारिश के कारण सड़कों गलियों में कीचड़ हो गया जिस कारण पैदल चलना मुश्किल हो रहा था इसलिए इतनी ज्यादा हो गई थी। दो पहिया वाहन चालकों को बहुत ही सावधानी पूर्वक वाहन चलाना पड़ रहा था डबल शहर के मीना बाजार कॉलोनी रोड रेलवे स्टेशन रेलवे फाटक रोड पर पानी भर गया था । शहर के सभी निचले इलाकों में यही आलम रहा जिससे शहर के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी रही। जबकि कहीं-कहीं पर सीवरेज सिस्टम की चौक होने से दिलबर पानी भरा है और लोगों व वाहन चालकों को पानी से होकर गुजरना पड़ा करनी रोड रेलवे फाटक को सब्जी मंडी से तक लोनी रोड पर कीचड़ होने से राहगीरों व स्कूल विद्यार्थियों को परेशानी उठानी पड़ी । 

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई