केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने डबवाली में जम्मू -तवी - जोधपुर रेल के ठहराव का किया समर्थन

डबवाली। जम्मू-तवी एक्सपे्रस का डबवाली रेलवे स्टेशन पर ठहराव के लिए केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल भी रेल संघर्ष समिति के समर्थन में उतर आई हैं। उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूश गोयल को पत्र लिखकर कहा है
कि डबवाली हरियाणा, पंजाब व राजस्था की सीमाओं से सटा हुआ है।
मंडी डबवाली के रेलवे स्टेशन से लंबी व बठिंडा देहाती क्षेत्रों से हजारों लोग सफर करते हैं और उनकी धार्मिक, साामजिक व व्यापारिक भावनाओं से जुड़े जोधपुर, जम्मू-तवी रेल गाड़ी के मंडी डबवाली ठहराव न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने रेल मंत्री को लिखे पत्र में यह भी कहा है कि डबवाली क्षेत्र को श्रीअमृतसर साहिब, माता वैष्णों देवी व ब्यास के अतिरिक्त जोधपुर, बिकानेर व गुजरात में आवागन का सीधा जरिया है। इसलिए गाड़ी संख्या 19225 व 19226 का डबवाली में ठहाराव उचित है। उन्होंने रेलवे मंत्री से प्रार्थना की है कि इसके सकरात्मक कदम उठाए जाएं। उक्त आशय की जानकारी देते हुए इकबाल शांत ने कहा कि शहर के लोगों ने उन्हें केंद्रीय मंत्री के नाम मांगपत्र दिया था जिसके तहत यह कार्रवाही की जा रही है।
् वहीं दूसरी ओर लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल ने भी एक वीडियो व टिव्ट के जरिए यह जानकारी दी है कि उन्होंने रेलवे मंत्रालय के सभी अधिकारियों से बातचीत कर ली है, लेकिन रेलवे मंत्री विदेश यात्रा पर होने के कारण इस ठहराव को करवाने में देरी हो रही है। उनके स्वदेश लौटते ही इस कार्यवाही को अमल में लाया जाएगा।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई