चाली मुक्तों का जीवन आज भी हमारे लिए प्रेरणा श्रोत- तिर्पत राजिन्दर सिंह बाजवा,रोबोटिक मशीनों के साथ सिवरेज की सफाई के पंजाब के पहले प्रोजैक्ट का किया लोकार्पण
शहादी समागमों पर राजनैतिक कानफरैंस करना श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों की अवहेलना
पंजाब सरकार की तरफ से माघी पर गुरुद्वारा टूटी गंढी साहिब में किया नमन
श्री मुक्तसर साहिब(डबवाली न्यूज़ )
आज माघ महीने की संगरांद मौके 40 मुक्तों की याद में श्री मुक्तसर साहिब में लगे माघी मेले दौरान स. तिर्पत रजिन्दर सिंह बाजवा, ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री पंजाब, ने गुरूदुआरा टूटी गंढी साहिब और गुरूदुआरा शहीदांं में माथा टेका और संगत में बैठ कर लंगर छका। इस मौके स. अमरिन्दर सिंह राजा वडिंग सलाहकार मुख्य मंत्री पंजाब व हलका विधायक गिद्दडबाहा, पूर्व विधायक बीबी करन कौर बराड भी उन के साथ उपस्थित थे।
इस उपरांत पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए श्री तिर्पत राजिन्दर सिंह बाजवा ने कहा कि उन को आज इस पवित्र दिवस के मौके पर कैप्टन अमरिन्दर सिंह, मुख्य मंत्री पंजाब, ने संगतें के दर्शन करने के लिए भेजा है और वे श्रद्वावान सिक्ख के तौर पर श्री दरबार साहब में नतमस्तक होकर अपने आप को भागें वाला समझते हैं। उन्होंने कहा कि चालीस मुक्तों का जीवन आज भी हमारे लिए प्रेरणा शो्रत है और हमें अपने गुरू प्रति अपने समर्पण का ज्ञान देता है।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री स. तिर्पत राजिन्दर सिंह बाजवा ने कहा कि शहीदी समागमों पर राजनैतिक कान्फ्रेंस कर कर शो्रमनी अकाली दल श्री अकाल तख््त साहब के हुक्मों का उल्लंघन कर रहा है और धार्मिक महौल को गंदला कर के संगतें की श्रद्धा को ठेस पहुँचा रहा है।
एक ओर सवाल के जवाब में कैबिनेट मंत्री ने कहा बिजली कीमतों में वृद्धि के लिए पिछली सरकार की तरफ से किये गलत समझौते असली कारण हैं। उन्हों ने कहा कि पंजाब की समस्याओं के लिए पिछली अकाली भाजपा सरकार की गलत नीतियाँ ही ज़िाम्मेदार हैं।
नागरिकता संशोधन कानून सम्बन्धित पूछे सवाल के जवाब में स: बाजवा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश के संविधान की मूल भावना के साथ खीलवाड कर रही है। उन्हों ने कहा कि संविधान के अनुसार किसी के साथ धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया जा सकता है और केंद्र सरकार की तरफ से यह कानून मन्दभावना के साथ के पास किया गया है।
इस उपरांत उन्हों ने अकाल अकैडमी स्कूल में करवाए गए समागम दौरान सिवरेज के मैनहोलों की सफाई के लिए इस्तेमाल की जाने वाली रोबोटिक मशीनों के प्रोजैक्ट की शुरुआत की। उन्हों ने पंजाब सरकार के दिशा निर्देशों अनुसार जिला प्रशासन की तरफ से शुरू किये ‘मेरा मुक्तसर मेरा मान ’ मिशन के अंतर्गत आरंभ किए इस प्रोजैक्ट की सराहना करते हुए कहा कि यह तकनीक सीवरेज की सफाई के काम में नयी क्रांति ले कर आयेगी और इस तकनीक के साथ सिवरेज साफ करते समय मनुष्य की सेहत पर पडने वाले बुरे प्रभावों से बचाओ हो सकेगा। जल स्पलाई और सेनिटेशन विभाग ने 90 लाख रुपए की लागत के साथ फिलहाल दो मशीनों की खरीद की है और इस में इन की 5 साल की संभाल भी शामिल है। इस मशीन के साथ मैला ढुलाई की समस्या, ज़ाहरीली गैसों और सिवरेज के पानी और कीचड के साथ मानवीय शरीर को होने वाले नुक्सान, इन्फेक्शन और भयानक बीमारियाँे से छुटकारा मिलने के साथ इस काम में लगे लोगों को इस के साथ बडा लाभ होगा और उन के जीवन स्तर में सुधार होगा।
बैंडीकूट नाम की मशीन का उद्घाटन करते हुए कैबिनेट मंत्री स तिर्पत रजिन्दर सिंह बाजवा ने कहा कि इस पायलट प्रोजैक्ट की सफलता के बाद इस को दूसरे जिलों में भी लागू किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिला श्री मुक्तसर साहिब इन मशीनों का प्रयोग शुरू करने वाला राज का पहला जिला है।
इस से पहले दरबार साहब में कैबिनेट मंत्री स: तिरपत राजिन्दर सिंह बाजवा को सिरोपायो भेंट किया गया जब कि अकाल ऐकडमी में जिला प्रशासन की तरफ से उन को विशेष सम्मान चिह्न भेंट किया गया।
इस मौके डिप्टी कमिशनर श्री ऐम.के. अराविन्द कुमार आई.ए.ऐस. और ऐस.ऐस.पी. स: राजबचन सिंह संधू ने जिले में पहुँचने पर कैबिनेट मंत्री का स्वागत किया। इस मौके एडीसी जनरल श्री सन्दीप कुमार, ए.डी.सी. विकास स: ऐच.ऐस. सरां, जिलें परिषद चेयरमैन स: नरिन्दर सिंह काऊनी, ऐस.डी.ऐम. श्री गोपाल सिंह, श्री ओम प्रकाश, श्रीमती वीरपाल कौर, ज़िाला कांग्रेस प्रधान स: हरचरन सिंह बराड, जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन श्री सुभास चंद्र, इंफोटेक डायरैक्टर डा: नरेश परूथी, स: गुरसंत सिंह बराड़, स: सिमरनजीत सिंह भीना बराड, श्री गुरदास गिरधर, कार्यकारी इंजनियर श्री पीएस धंजू आदि भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment