उल्लास, उमंग और खुशियों का पर्व है लोहड़ी : डॉ. साहू

डबवाली न्यूज़ ।
उपमंडल के गांव अलीकां स्थित नेहरु कॉलेज ऑफ ऐजूकेशन में सोमवार को लोहड़ी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
इस मौके बीएड कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. विमला साहू ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह उल्लास, उमंग और खुशियों का पर्व है, इस पर्व के माध्यम से हम उजाले की और प्रवेश करते हैं और आलस्य को दूर भगाते हंै। उन्होंने इस पर्व से जुड़े दुल्ला भट्टी नामक डाकू का जिक्र करते हुए कहा कि इस दिन इन्होंने अनेक गरीब लडक़े-लड़कियों के विवाह करवाए। नेहरु कॉन्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल सोना शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि लोहड़ी का संबंध फसल और मौसम से पोष की कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए भाई चारे की सांझ और अग्नि का सुकून लेने के लिए यह त्यौहार मनाया जाता है और यह पंजाब प्रदेश की सभ्यता व संस्कृति का प्रतीक है। इस मौके प्राध्यापक नरेश कुमार, प्राध्यापिका ममता आर्य, परमजीत कौर, कॉन्वेंट स्कूल की वाईस प्रिंसिपल किरण सिंगला, नेहरु आईटीआई के कोऑर्डिनेटर कुलदीप सिंह सहित इंस्टीच्यूट के टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टॉफ सदस्य मौजूद थे, उधर बीती सायं वरच्युस क्लब द्वारा वरच्युस भवन में लोहड़ी उत्सव धूमधाम से मनाया गया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई