नहीं पहुंचे DC साहिब ,एसडीएम डा. विनेश कुमार ने सरल परियोजनाओं को लेकर की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

अंत्योदय सरल केंद्र के माध्यम से ही लिए जाएं आवेदन : एसडीएम
डबवाली न्यूज़
उपमंडलराधीश डा.विनेश कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय में बैठक में कहा है कि हरियाणा सरकार की योजनाओं व सेवाओं के लाभ के लिए केवल अंत्योदय सरल केंद्रों में ही आवेदन किया जाएं। वह अपने कार्यालय में राज्य सरकार की सरल परियोजनाओं को लेकर अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।

आप को बता दे के इन परियोजना समीक्षा बैठक में उपयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने सवयं पहुंच कर समीक्षा करनी थी। लकिन जब वह नहीं आये तो उपमंडलराधीश डा.विनेश कुमार ने बैठक की समीक्षा की इस दौरान उन्होंने कहा कि सेवाएं उपलब्ध करवाने के मामले में सेवा के अधिकार अधिनियम के प्रावधानों का विशेष ध्यान रखा जाए और निर्धारित समय अवधि में ही सेवाएं उपलब्ध करवाई जाए। विभाग निर्धारित समय में सेवाएं उपलब्ध करवाता है उस विभाग का स्कोर स्वयं ही बढ़ जाता है। बैठक में एसडीएम ने एक-एक अधिकारीयों से सरल पोर्टल पर लंबित आवेदनों के बारे में जानकारी ली और उन्हें आवश्यक दिशानिर्देश भी जारी किए। उन्होंने सक्षम व सक्षम प्लस मुहिम की समीक्षा तय लक्ष्य पाने के लिए अध्यापकों को भी दिए आदेश। उन्होंने कहा कि बच्चों के लर्निग लेवल मे सुधार लाने के लिए योजना बनाए। जहाँ अध्यापकों की कमी है वहां उच्च अधिकारियों को अवगत कराएं व पत्र लिखकर भेजे। हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किए गए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत भी एसडीएम ने विशेष रूप से महिलाओं से जुड़े हुए सीडीपीओ विभाग सहित उपमंडल के अन्य विभागों के अधिकारी भी शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग महिलाओं से सीधा जुड़ा हुआ है। इसलिए कन्या भ्रूण हत्या, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ आदि बारे महिलाओं के साथ संपर्क करके उन्हें इस बारे जागरूक करें। उन्होंने अधिकारियों को सलाह दी कि उक्त अभियान को लेकर वे अपने-अपने विभागों में स्वयं भी समीक्षा करते रहे और उसकी रिपोर्ट उन तक जरूर भेजे। उन्होंने मेरी फसल मेरा ब्यौरा स्कीम को लेकर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे गांव-गांव जाकर ग्रामीण स्तर पर टीम गठित करें और सभी टीमों का कार्यक्रम तैयार करके किसानों की फसल संबंधी ब्यौरा एकत्रित करके उनका पंजीकरण करें।उन्होंने कहा अधिकारी गांव गांव जाकर संरपच, नम्बरदार व पंचायत मैम्बर का सहयोग ले।इस मौके पर सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई