लिंग जांच गिरोह मामले में अब IMA के बाद IDA डबवाली व नीमा डबवाली भी उतरा डॉ एस एस गुलाटी के हक़ में

डबवाली न्यूज़
पुलिस द्वारा पिछले दिनों लिंग जांच गिरोह के सदस्यों पर दर्ज मामले की जांच में डॉक्टर एस एस गुलाटी का नाम शामिल किए जाने पर शहर की आई एम ए के बाद अब इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आई डी ए) डबवाली और निमा डबवाली ने भी कड़ा विरोध जताया है।
चिकित्सकों ने डॉक्टर गुलाटी को निर्दोष करार देते हुए इस जांच को तुरंत बंद करने का अनुरोध किया है ।आई डी ए डबवाली के अध्यक्ष डॉ पी के मित्तल और निमा डबवाली के अध्यक्ष डॉ डी डी सचदेवा दोनों ने डा एस एस गुलाटी पर लगाये जा रहे आरोपों को बेबुनियाद
बताते हुए उन्हें सच्चा समाज सेवी और मरीजों की हिमायती बताया । उन्होंने कहा कि लिंग जाँच जैसे निंदनीय मामले में डॉ गुलाटी को नाम घसीटा जाना बहुत ही अपमानजनक बात है। दोनों एसोसिएशंस के अन्य सभी डॉक्टर्स ने भी ज़ोर देते कहा कि डॉक्टर गुलाटी जैसे प्रतिष्ठित चिकित्सक इस मामले प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से शामिल नहीं है और इसलिए जांच के नाम पर चिकित्सकों की प्रताडऩा बंद होनी चाहिए।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई