बेटे का शव रखकर डबवाली-बठिंडा रोड किया जाम, पुलिस व प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन,जाम से ठप हुआ NH 54



डबवाली न्यूज़
 बठिंडा रोड पर स्थित गांव चक रूलदू सिंह वाला के एक मजदूर की बीती 26 जनवरी को खेत में बनी डिग्गी से शव मिलने के बाद मृतक के परिजनों ने खेत मालिक व एक अन्य मजदूर साथी पर हत्या का शक जाहिर करते हुए मंगलवार को बठिंडा रोड पर शव रखकर पुलिस  प्रशासन व पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और ग्रामीणों के साथ मिलकर रोड जाम कर दिया। मृतक के पिता  सुखदेव सिंह ने बताया कि उसके पुत्र अमनदीप सिंह उर्फ़ काला  को आज से 11 दिन पूर्व इसी गांव का निवासी रणजीत सिंह खेत मालिक रछपिदर सिंह   के खेत में मजदूरी करने के लिए लेकर गया था लेकिन उसके बाद अमरजीत वापिस नहीं लौटा। इसके बाद 26 जनवरी को अमनदीप सिंह का शव खेत में बनी डिग्गी में मिला। सुखदेव सिंह ने बताया कि उसके पुत्र की हत्या की गई है। उन्होंने खेत मालिक और मजदूर साथी रणजीत सिंह पर अमनदीप सिंह  की हत्या किए जाने किए जाने की आशंका व्यक्त करते हुए बताया कि पुलिस खेत मालिक सुखविंद्र सिंह व रणजीत सिंह पर हत्या का मामला दर्ज कर गिर तार नहीं कर रही। इसलिए मजबूर होकर उन्हें रोड जाम करने को मजबूर होना पड़ा है।

उल्लेखनीय है कि मजदूर गांव चक रूलदू सिंह वाला निवासी अमनदीप सिंह उर्फ काला (25) का शव 26 जनवरी को खेत में बने तालाब से मिला। थाना संगत पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की थी। थाना संगत पुलिस को शिकायत देकर मृतक युवक के पिता सुखदेव सिंह निवासी गांव चक्क रुलदू सिंह वाला ने बताया था उसका छोटा लडक़ा अमनदीप सिंह उर्फ कालू मजदूरी का काम करता था। बीती 18 जनवरी को दिहाड़ी करने के लिए गांव का जमींदार रछपिदर सिंह के खेत में गया था। रंजीत सिंह उसे अपने साथ लेकर गया था। देर शाम तक उसका बेटा घर वापिस नहीं लौटा, तो अभिभावकों ने उसकी तलाश शुरू की। इसमें रछपिदर  सिंह के खेत में लडक़े की तलाश करने के लिए गए, तो वहीं रंजीत सिंह ने बताया कि वह अमनदीप सिंह कालू के साथ था व शाम के समय अमनदीप सिंह कालू घर की तरफ चला गया था। इसमें उसके कपड़े, टिफिन व अन्य सामान वह जमींदार सुखविंद्र सिंह के घर में दे आया था। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि वह रछपिदर सिंह व रंजीत सिंह से अपील करते रहे कि वह उनके बेटे को ढूढऩे में उनकी मदद करे, लेकिन उन्होंने किसी तरह  का सहयोग नहीं दिया। बीते 26 जनवरी को उसके बेटे अमनदीप सिंह का शव किसान सुखदीप सिंह सेमा के खेत में बाग के लिए बने ड्रीप सिस्टम से बरामद हुआ। पुलिस ने उन्हें शिना त के लिए बुलाया तो शव को देखकर इस बात की पुष्टि हो गई की युवक की हत्या कर उसे खुर्द-बुर्द करने के लिए फेंका गया है। परिवार वालों ने आशंका जताई कि युवक की पहले हत्या की गई व बाद में शव को तालाब में फेंका गया है। तालाब की गहराई ज्यादा नहीं है जिससे उसके डूबकर मरने की आशंका न के बराबर है। 

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई