डबवाली के पूर्व SDM सतीश कुमार बने सीएम के ओएसडी,शहर में दिवाली जैसा माहौल

डबवाली न्यूज़ -डबवाली पूर्व SDM सतीश कुमार के मुख्यमंत्री के ओएसडी बनने पर डबवाली में दिवाली जैसा माहौल गौरतलब है कि सतीश कुमार जी दिवाली में बतौर एसडीएम अपनी दो बार सेवाएं दे चुके हैं| 
उनके यहां रहने पर समाजिक संस्थाओं में एक जोश था ,सामाजिक कार्य में उन्होंने बढ़-चढ़कर भाग लिया विशेष तौर पर सफाई अभियान के लिए उनको हमेशा याद किया जाएगा और कला खेल साहित्य शिक्षा के क्षेत्र में उनका उल्लेखनीय योगदान है| ऐसे अधिकारी हर पल याद रहते हैं पूरे हरियाणा के साथ-साथ डबवाली वासियों ने भी फोन पर सतीश कुमार को बधाई दी और उन्होंने भी डबवाली को अपना घर बताएं | आप को बता दें उनके कर्यकाल में डबवाली में बड़े स्तर पर सफल सफाई अभियन चलाया गया था | और डेरा विवाद के दौरान उनकी प्रशाशनिक कुशलता की चारों और तारीफ की गयी थी | अब उनकी प्रशशणिक योग्यता को मानते हुए राज्य सरकार ने  भिवानी एसडीएम और कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज, करनाल के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) सतीश कुमार को मुख्यमंत्री का ओएसडी नियुक्त किया गया है। उनकी नुक्ती पर प्रेस क्लब डबवाली के प्रधान फतेह सिंह आजाद ,उप प्रधान डॉ सुखपाल सिंह ,महासचिव वासदेव मेहता व् रंगकर्मी संजीव शाद ने नव नियुक्त ओएसडी सतीश कुमार को फ़ोन पर बधाई दी | 

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई