करीब दस लाख रुपये की 105 ग्राम हेरोइन के साथ मां बेटा गिरफ्तार,मां बेटा के खिलाफ पंजाब व सिरसा में भी दर्ज है एनडीपीएस के मामले
डबवाली न्यूज़
जिला भर में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान डिंग मोड़ क्षेत्र से कार सवार मां-बेटे को करीब दस लाख रुपये की 105 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान हन्नी उर्फ गेज्जू पुत्र प्रेमनाथ व उसकी मां कमलेश पत्नी प्रेमनाथ निवासियान कीर्तिनगर सिरसा के रूप में हुई है। इस संबध में जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि पकड़े गए लोगो से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर तीन लोगो के खिलाफ थाना डिंग में मादक पदार्थ अधिनियम व अन्य अपराधिक धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है। उन्होने बताया कि सीआईए सिरसा पुलिस के सहायक उप निरीक्षक तरसेम सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम दौरान नाकाबंदी डिंग मोड़ क्षेत्र मे मौजूद थी । सीआईए टीम को गुप्त सूचना मिली कि कमलेश पत्नी प्रेमनाथ व उसका लड़का हन्नी उर्फ गेज्जू निवासी कीर्ति नगर सिरसा दोनों दिल्ली से चिट्टा लेने गए हुए हैं।
कुछ समय बाद आई-20 कार में दिल्ली से चिट्टा लेकर आने वाले हैं । थोड़ी देर बाद एक सफेद रंग की कार फतेहाबाद की तरफ से आती दिखाई दी। सीआईए टीम ने कार को रुकने का इशारा किया तो तस्करों ने अपनी कार से सीआईए टीम को कुचलने की कोशिश की, लेकिन सीआईए पुलिस टीम ने रोड से नीचे कूदकर अपनी जान बचाई। कार सवार तस्करों ने अपनी कार पुलिस की पीसीआर गाड़ी में ठोक दी जिससे पीसीआर चालक को चोट लग गई । फिर आरोपियों ने गाड़ी बैक करके वापिस फतेहाबाद की तरफ गाड़ी भगा दी लेकिन सीआईए पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए गाड़ी से तस्करों का पीछा किया और पतली डाबर मोड़ पर तस्करों की आई 20 कार घेरकर आरोपी महिला तस्कर व उसके लड़के को कार सहित काबू कर लिया। सीआईए टीम ने मौका पर डीएसपी सिरसा दिनेश यादव की हाजिरी में आरोपियों की व कार की तलाशी ली तो उनके कब्जा से 105 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। सीआईए प्रभारी ने बताया कि पकड़े गऐ लोगों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड़ अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी से जुड़े अन्य लोगो के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी । वहीं पड़ताल मेंं सामने आया है कि दोनो मां बेटा के खिलाफ तीन मामलें मादक पदार्थ अधिनियम के तहत पंजाब के सरदूलगढ ,मानसा व शहर थाना सिरसा में दर्ज है।
No comments:
Post a Comment