उपचुनाव में सुभाष चंद्र 11 मतों से विजयी

डबवाली न्यूज़
उपमंडल के गांव रामपुरा बिश्नोइयां में रविवार को पंचायत उपचुनाव प्रक्रिया के तहत वार्ड नंबर 7 के पंचायत सदस्य का उपचुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।
इसके लिए गांव में स्थित राजकीय स्कूल के प्रांगण में मतदान केंद्र बनाया गया था। जिसमें 212 मतदाताओं ने पंचायत सदस्य की तकदीर का फैंसला करना था। आज प्रात: 8 बजे शुरु हुई मतदान की प्रक्रिया सायं 4 बजे तक चली। तदोपरांत पीठासीन अधिकारी प्राध्यापक रविंद्र ने मतगणना के बाद उम्मीदवार सुभाष चंद्र पुत्र सबीला राम को विजयी घोषित किया। पीठासीन अधिकारी के अनुसार विजेता उम्मीदवार सुभाष चंद्र को 93 मत पड़े जबकि इसके प्रतिद्वंदी युवा उम्मीदवार अमित कुमार शर्मा को 82 मत पड़े। इस प्रकार सुभाष चंद्र 11 मतों से विजयी हुआ। कुल 212 मतदाताओं में से 175 मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने व कानून व्यवस्था को कायम करने के लिए पुलिस सुरक्षा भी लगाई गई थी।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले चुनाव में खड़े हुए सुभाष चंद्र हार का सामना कर चुके हैं। पूर्व पंचायत सदस्य रघुवीर स्वामी के विगत वर्ष विद्युत विभाग में नौकरी मिल जाने के कारण पंचायत सदस्य का पद रिक्त हो गया था।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई