डॉ. भीमराव अंबेडकर कॉलेज में 13वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखा दमखम

डबवाली न्यूज़
सिरसा रोड स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में बुधवार को 13वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यातिथि अंतर्राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी व वर्तमान में हरियाणा खेल विभाग में जूडो कोच के पद पर कार्यरत रामनिवास श्योकंद ने मार्च पास्ट की सलामी के बाद फ्लैग होस्ंिटग करके किया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. राकेश भाटी ने की।
मुख्यातिथि ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं जीवन में जो कुछ भी हूं अपने परिश्रम से हूं, इसीलिए जीवन में मेहनत और लगन बहुत जरूरी है। आप अभ्यास करें व जीवन में लक्ष्य निर्धारित करें। प्रथम दिवस के खेलकूद प्रतियोगिता में लड़कियों की 200 मीटर रेस में बीए तृतीय वर्ष की बंसो रानी ने प्रथम, द्वितीय वर्ष की छात्रा हरबंस कौर ने द्वितीय व प्रथम वर्ष की पूजा रानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लडक़ों की 200 मीटर दौड़ में रेश्म सिंह, दीपक व अमित ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाया। शॉटपुट फॉर मैन सोनू प्रथम, जगमीत द्वितीय व शिवा तृतीय स्थान पर रहा।
शॉट पुट फॉर वीमेन में ममता ने पहला, हरबंस कौर ने दूसरा व वीरपाल कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। लंबी छलांग में अक्को रानी प्रथम, बंसो रानी  द्वितीय व वीरपाल कौर तृतीय स्थान पर रही। लाँग-जंप में रवि कुमार ने प्रथम, रमनदीप सिंह ने द्वितीय व रेश्म सिंह ने तृतीय स्थान पाया। जेवलिन थ्रो फोर मैन में राहुल ने प्रथम, रवि ने द्वितीय तथा नरेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जैवलिन थ्रो फॉर वीमेन में ममता ने प्रथम, पिंकी ने द्वितीय व भुच्चर ने तृतीय स्थान पाया। 400 मीटर रेस में मोहित, रमनदीप व राजेंद्र ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर फॉर वीमेन में अक्को रानी ने प्रथम, बंसो रानी ने द्वितीय व पूजा रानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में स्टॉफ के सभी सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर मंच संचालन डॉ. शन्नों गर्ग ने बाखूबी निभाया। कार्यक्रम के अंत मे एथलेटिक्स मीट के संयोजक सुनील जोशी ने मुख्यातिथि का धन्यवाद किया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई