श्री गुरू अर्जुन देव जी के शहादत दिवस व महाराजा रणजीत सिंह जी की पुण्य तिथि पर जाने के इच्छुक 16 तक करें आवेदन
डबवाली न्यूज़
जिला का कोई भी व्यक्ति जो श्री गुरू अर्जुन देव जी के शहादत दिवस तथा महाराजा रणजीत सिंह जी की पुण्य तिथि पर पाकिस्तान स्थित गुरूद्वारा यात्रा पर जाना चाहता है, वह अपना आवेदन 16 मार्च तक उपायुक्त कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है।
निर्धारित तिथि के बाद मिले किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा सरकार की ओर से जारी पत्र अनुसार श्री गुरू अर्जुन देव जी के शहादत दिवस पर पाकिस्तान स्थित गुरूद्वारा की यात्रा पर जाने के इच्छुक श्रद्घालुओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यात्रा पर जाने के इच्छुक प्रार्थी निर्धारित प्रोफोर्मा भर कर अपना आवेदन 16 मार्च तक लघुसचिवालय के प्रथम तल पर स्थित उपायुक्त कार्यालय की पीएलए शाखा कमरा न बर 31 में जमा करवा दें। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के उपरांत किसी भी आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment