माँ बोली मेरा बेटा डूब रहा था ,तो दोस्तों ने नहीं किया कोई प्रयास,पुलिस ने 2 दोस्तों पर दर्ज किया केस

 डबवाली न्यूज़  :
डूब रहे दोस्त को न बचाना 2 दोस्तों को मेहगा पड़ गिया,नहर में डूब रहे दोस्त को बचाने का प्रयास न करने के आरोप में चौटाला पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
चौटाला पुलिस के अनुसार मृतक की मां मूर्ति देवी ने बयान दिया है कि जब उसका बेटा नहर में डूब रहा था तो बल्ली, बूटा सिंह ने बचाने का प्रयास नहीं किया। वे उसे बचाने की अपेक्षा घर पर आ गए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जानकारी अनुसार 14 फरवरी को गांव लोहगढ़ निवासी सोहन उर्फ कैप्टन, बल्ली, बूटा उर्फ बॉबी मछली पकड़ने के लिए सरहंद फीडर की करणी सिंह ब्रांच पर गए थे। इसी दौरान सोहन सिंह करीब बीस फुट गहरी नहर में डूब गया। उसका कोई अता-पता नहीं चला। बल्ली, बूटा सिंह ने वापस लौटकर इसकी जानकारी परिजनों को दी।
सूचना पाकर ग्रामीण मौका पर पहुंचे। गोताखोरों ने नहर में बहे सोहन को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन शव नहीं मिला। सोमवार शाम को उसका शव नहर में दिखाई दिया। शव को बाहर निकालकर डबवाली के उपमंडल नागरिक अस्पताल में लेजाया गया। मंगलवार शाम को उपमंडल नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव उसके वारिसों को सौंप दिया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई