अपनी मांगों को लेकर लेबर बोर्ड के चेयरमैन व डिप्टी सीएम को 25 को देंगे मांग पत्र
डबवाली न्यूज़
सोमवार को भवन निर्माण कामगार यूनियन सीटू हरियाणा की एक ही दिन में दो जनसभाएं हुई। एक जनसभा गांव चक्कजालू व दूूसरी जनसभा गांव अबूबशहर में हुई। जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान पाले राम चक्कजालू ने की।
जिसमें मुख्य रूप से सीडब्ल्यूएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर सिंह प्रभात ने अपने संबोधन में कहा कि आज मिस्त्री व मजदूरों के जो हालात हैं, वह बहुत ही निंदनीय हैं। उन्होंने कहा कि मिस्त्री व मजदूरों को मिलने वाली सुविधाएं समय पर ना देकर उनको बार-बार कार्यालयों के चक्कर कटवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि न तो मजदूरों को समय पर कन्यादान की राशि मिलती है तथा न ही बच्चों की पढ़ाई के पैसे। इसके अलावा बहुत सी अन्य योजनाएं व सुविधाएं कागजों पर ही हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ 5 से 6 योजनाओं का ही लाभ बड़ी मुश्किल से मिल रहा है। ऑनलाईन के नाम पर बिना बताए 400000 पंजीकरण रद्द कर दिए गए हैं, और न ही नई कापियां बनाई जा रही हैं।
इन सभी समस्याओं और मांगों को लेकर सभी मिस्त्री व मजदूर 25 फरवरी को सिरसा चौटाला हाउस के सामने देवी लाल पार्क में भारी मात्रा में पहुंचकर अपना मांग पत्र लेबर बोर्ड के चेयरमैन व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को सौंपेंगे। उक्त जनसभाओं में जिला प्रधान कृष्ण सैनी, जिला सचिव नत्थूराम भारूखेड़ा, ब्लॉक प्रधान बाला राम, सचिव राज कुमार मौजगढ़, सह-सचिव राजविंदर सुखेराखेड़ा, विनोद, अरिजीत, जगदीश, विशाल व अन्य साथियों सहित महिला मजदूर भी मौजूद रहीं।
सोमवार को भवन निर्माण कामगार यूनियन सीटू हरियाणा की एक ही दिन में दो जनसभाएं हुई। एक जनसभा गांव चक्कजालू व दूूसरी जनसभा गांव अबूबशहर में हुई। जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान पाले राम चक्कजालू ने की।
जिसमें मुख्य रूप से सीडब्ल्यूएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर सिंह प्रभात ने अपने संबोधन में कहा कि आज मिस्त्री व मजदूरों के जो हालात हैं, वह बहुत ही निंदनीय हैं। उन्होंने कहा कि मिस्त्री व मजदूरों को मिलने वाली सुविधाएं समय पर ना देकर उनको बार-बार कार्यालयों के चक्कर कटवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि न तो मजदूरों को समय पर कन्यादान की राशि मिलती है तथा न ही बच्चों की पढ़ाई के पैसे। इसके अलावा बहुत सी अन्य योजनाएं व सुविधाएं कागजों पर ही हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ 5 से 6 योजनाओं का ही लाभ बड़ी मुश्किल से मिल रहा है। ऑनलाईन के नाम पर बिना बताए 400000 पंजीकरण रद्द कर दिए गए हैं, और न ही नई कापियां बनाई जा रही हैं।
इन सभी समस्याओं और मांगों को लेकर सभी मिस्त्री व मजदूर 25 फरवरी को सिरसा चौटाला हाउस के सामने देवी लाल पार्क में भारी मात्रा में पहुंचकर अपना मांग पत्र लेबर बोर्ड के चेयरमैन व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को सौंपेंगे। उक्त जनसभाओं में जिला प्रधान कृष्ण सैनी, जिला सचिव नत्थूराम भारूखेड़ा, ब्लॉक प्रधान बाला राम, सचिव राज कुमार मौजगढ़, सह-सचिव राजविंदर सुखेराखेड़ा, विनोद, अरिजीत, जगदीश, विशाल व अन्य साथियों सहित महिला मजदूर भी मौजूद रहीं।
No comments:
Post a Comment