27 एमएम बरसात में डूब गया डबवाली और मंत्री जी की आवभगत में लगा रहा जनस्वास्थ्य विभाग
डबवाली न्यूज़ : शुक्रवार सुबह 27 एमएम बरसात में शहर डूब गया। जल निकासी में फेल हुए जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता का कार्यालय पानी के बीचों-बीच नजर आया।
मुख्य बाजार, सिल्वर जुबली चौक, एकता नगरी, नगर सुधार मंडल पार्क, चौटाला हाईवे, मलोट, सिरसा रोड, पुरानी तहसील, कॉलोनी तथा न्यू बस स्टेंड रोड पर जलभराव के कारण वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ी। तो वहीं संबंधित विभाग के अधिकारी बिजली मंत्री रणजीत सिंह की आवभगत में लगे रहे। इस वजह से जल निकासी की ओर किसी ने ध्यान तक नहीं दिया। हालांकि मौसम विभाग ने 18 फरवरी को बारिश का अलर्ट जारी कर दिया था। बावजूद इसके जनस्वास्थ्य विभाग ने प्रबंध पूरे करने जरूरी नहीं समझें।शहर के सबसे व्यस्त मार्ग चौटाला हाईवे पर पानी भरा हुआ है।
वाहन रेंगकर चल रहे हैं। हाईवे के बीचों-बीच गहरे गड्ढे होने से वाहन गिरे तो लोगों ने साइड बोर्ड उखाड़कर बीच धर दिया है। एक दुकानदार ने बेंच लगा दिया है। गड्ढों के बारे में वाहन चालकों को पता चल जाए, इसलिए खतरे का निशान लाल झंडा लगाया गया है।
मैं बिजली मंत्री के साथ हूं। जलभराव का मामला मेरी नोटिस में है। दो-तीन जगह दिक्कत थी, जो हल कर ली गई है। कर्मचारी लगे हुए हैं। शाम तक जल निकासी हो जाएगी।
एसडीओ राय सिंह सिधू, जनस्वास्थ्य विभाग, डबवाली।
मैं बिजली मंत्री के साथ हूं। जलभराव का मामला मेरी नोटिस में है। दो-तीन जगह दिक्कत थी, जो हल कर ली गई है। कर्मचारी लगे हुए हैं। शाम तक जल निकासी हो जाएगी।
एसडीओ राय सिंह सिधू, जनस्वास्थ्य विभाग, डबवाली।
No comments:
Post a Comment