रक्तदान शिविर में 35 यूनिट रक्त एकत्रित
डबवाली न्यूज़
स्थानीय युवा रक्तदान सोसायटी सहयोग से बठिंडा रोड पर एक व्यापारिक संस्थान पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में स्वेच्छा से 35 महानुभावों ने रक्तदान किया। संस्था संस्थापक सुरेंद्र सिंगला ने कहा कि संस्था द्वारा वर्ष 1984 से चलाए जा रहे 'रक्तदान जागृति अभियानÓ के अंतर्गत निकट भविष्य में शहर के प्रसिद्ध व्यापारिक संस्थानों पर ऐसे विशाल रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविर में रक्तदान करने पहुंचे सभी रक्तदाताओं का संस्थान के मालिक विनोद, विपिन व जश्न गर्ग ने अभिनंदन किया। शिविर का उद्घाटन डॉ. देवराज गर्ग ने किया और पार्षद बलजीत सिंह ने सर्वप्रथम रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके दीपक गर्ग, अंग्रेज सग्गू, सुमित मिढा, मोहित गोयल, राजेश जैन काला, हरीश सेठी, खुशी मोहम्मद, पंकज मोंगा ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया। संस्था अध्यक्ष हरदेव गोरखी ने बताया कि गोयल ब्लॅड बैंक बठिंडा से डॉ. अजीत चौधरी के सानिध्य में पहुंची चिकित्सकों की टीम ने रक्त संग्रीत करने का पुनीत कार्य किया। सभी रक्तदाताओं को मैडल व प्रशंसा पत्र के साथ उपहार देकर आभार जताया। इस अवसर पर राम गोपाल मित्तल, अनिल गोयल, सर्वजीत सेठी, जसमेल सिंह सिधू, ललित बांसल, करण गोयल, सतीश बांसल गोगी सहित सभी सदस्यगण उपस्थित थे।
स्थानीय युवा रक्तदान सोसायटी सहयोग से बठिंडा रोड पर एक व्यापारिक संस्थान पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में स्वेच्छा से 35 महानुभावों ने रक्तदान किया। संस्था संस्थापक सुरेंद्र सिंगला ने कहा कि संस्था द्वारा वर्ष 1984 से चलाए जा रहे 'रक्तदान जागृति अभियानÓ के अंतर्गत निकट भविष्य में शहर के प्रसिद्ध व्यापारिक संस्थानों पर ऐसे विशाल रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविर में रक्तदान करने पहुंचे सभी रक्तदाताओं का संस्थान के मालिक विनोद, विपिन व जश्न गर्ग ने अभिनंदन किया। शिविर का उद्घाटन डॉ. देवराज गर्ग ने किया और पार्षद बलजीत सिंह ने सर्वप्रथम रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके दीपक गर्ग, अंग्रेज सग्गू, सुमित मिढा, मोहित गोयल, राजेश जैन काला, हरीश सेठी, खुशी मोहम्मद, पंकज मोंगा ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया। संस्था अध्यक्ष हरदेव गोरखी ने बताया कि गोयल ब्लॅड बैंक बठिंडा से डॉ. अजीत चौधरी के सानिध्य में पहुंची चिकित्सकों की टीम ने रक्त संग्रीत करने का पुनीत कार्य किया। सभी रक्तदाताओं को मैडल व प्रशंसा पत्र के साथ उपहार देकर आभार जताया। इस अवसर पर राम गोपाल मित्तल, अनिल गोयल, सर्वजीत सेठी, जसमेल सिंह सिधू, ललित बांसल, करण गोयल, सतीश बांसल गोगी सहित सभी सदस्यगण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment