98 यूनिट रक्त एकत्रित किया,दो थैली लीकेज निकली ,सुखदुआ समाज से बिंदिया महंत ने भी किया रक्तदान

डबवाली न्यूज़
जवान सीमा पर अपना रक्त देश के लिए बहाते हैं तो हम अपनी रक्ताहुति देकर रक्त के लिए भटक रहे मरीजों की जान बचाते हैं।रविवार को डबवाली के सरकारी अस्पताल में युवाओं ने इसी भावना से रक्तदान किया। जिला ब्लड बैंक में रक्त की कमी तथा पुलवामा के शहीदों की याद में अपने संस्था ने रक्तदान शिविर आयोजित किया था।
डबवाली अस्पताल में कार्यरत पेथोलॉजिस्ट डॉ. सुखवंत सिंह हेयर की देखरेख में रेडक्रॉस सोसायटी सिरसा की टीम ने 98 यूनिट रक्त एकत्रित किया। टीम के पास थैली न होने के कारण कुछ युवाओं को वापिस लौटना पड़ा। दरअसल टीम 100 थैली लेकर आई थी। दो थैली लीकेज होने के कारण उपरोक्त यूनिट ही एकत्रित कर पाई। शिविर में प्रथम, द्वितीय के साथ-साथ थर्ड जेंडर ने रक्तदान किया। सुखदुआ समाज से बिंदिया महंत ने रक्तदान करते हुए कहा कि जीवन में दूसरी बार रक्तदान करने का मौका मिला है।
करीब पांच साल पहले सिरसा में पहली बार रक्तदान किया था। वे निरंतर प्रयासरत हैं कि अधिक से अधिक किन्नर भी रक्तदान करके समाज की सुख की दुआ करें। इसलिए मैंने रक्तदान करना शुरु किया है। गांव सांवतखेड़ा निवासी 53 वर्षीय पार्वती देवी ने रक्तदान करने के बाद कहा कि इससे बड़ा कोई दान नहीं। रक्तदान करने से किसी तरह की कमजोरी शरीर में नहीं आती। रक्त एकत्रित करने पहुंचे टीम सदस्य करनैल सिंह तथा ओमप्रकाश ने बताया कि जिला ब्लड बैंक में रक्त की कमी है। इसलिए 48 घंटे पहले डबवाली की संस्था अपने से 50 यूनिट रक्त की मांग की गई थी। संस्था ने 100 यूनिट से अधिक ब्लड डोनर्स जुटा दिए। दो थैली में लीकेज होने के कारण हम 98 यूनिट ही एकत्रित कर पाए। इस मौके पर एसएमओ एमके भादू, टीम अपने की रक्त यूनिट प्रभारी हरीश सेठी, आशु सिंगला, अंग्रेज सिंह सग्गू, इंद्र शर्मा, जितेंद्र ऋषि, नवदीप चलाना, वरुण मित्तल, खुशी मोहम्मद कुरैशी, सुमित मिढ़ा, रजनीश मेहता, पवन वर्मा, दीपक बब्बर, रामकृष्ण, सुभाष गुप्ता, नरेश चावला जिम्मी, भारत वधवा, भूपिंद्र गुप्ता, अमित खर्ब, सुरेंद्र सचदेवा मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई