आधुनिक भारत के महान चिंतक व समाज सुधारक थे महर्षि दयानंद सरस्वती : कौशिक

डबवाली न्यूज़
बाल मंदिर स्कूल में आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती जी की जयंती श्रद्धा भाव एवं उत्साह पूर्वक मनाई गई।
महान समाज सुधारक मार्गदर्शक एवं देशभक्त स्वामी दयानंद सरस्वती जी की जयंती के उपलक्ष में छात्राओं ने विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वामी जी के विषय में विचार व्यक्त किए। कक्षा चौथी से रणदीप कौर, अभिषेक, नीरज, पीहू, ईशा, नैंसी ने कविता के माध्यम से स्वामी जी के महान कार्यों का बखान किया। कक्षा पांचवी से प्रियंका, जसमीन, सुखप्रीत, कीर्ति ने स्वामी जी एवं वैदिक धर्म के बारे में हिंदी व अंग्रेजी भाषा में सुंदर सुविचार प्रस्तुत किए। कक्षा छठी से शिवानी,
जन्नत, गुरनूर, नमन ने स्वामी जी के जीवन वृतांत पर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी की। कक्षा सातवीं से कशिश, नताशा, शिवानी, अजय, तन्मय ने अंग्रेजी में भाषण देकर सभी को प्रभावित किया। आठवीं की शुभांगी, जशमन, लीना, श्लोक आर्य, प्रथम, सिया, संगम, प्रीत कौर व प्रदीप सिंह ने हिंदी में भाषण द्वारा उनके स्वतंत्रता संग्राम में योगदान वैदिक धर्म के प्रसार में आर्य समाज की स्थापना के विषय में जानकारी दी। कक्षा नवीं से परमजीत, रितिक, जसमीत, सहजपाल, जतिन, हार्दिक ने स्वामी दयानंद सरस्वती के जीवन वृतांत पर अपने विचार प्रकट किए।
प्रिंसिपल सुरिंदर कुमार कौशिक ने महर्षि दयानंद सरस्वती को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि स्वामी जी आधुनिक भारत के महान चिंतक, समाज सुधारक एवं आर्य समाज के संस्थापक थे। उन्होंने वेदों के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने वेदों का भाष्य किया, इसलिए उन्हें ऋषि कहा जाता है। आधुनिक समय में स्वामी जी के विचारों की समाज को नितांत आवश्यकता है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई