ट्विटर पर सांसद दुग्गल ने जवाब दिया कि डबवाली से डेलिगेशन दिल्ली आए,मैं रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात करवा दूंगी

विधायक को मिला रेल अधिकारियों का पत्र
डबवाली : रेलगाड़ी संख्या 19225-19226 का डबवाली रेलवे स्टेशन पर ठहराव करवाने के लिए डबवाली के लोग सांसद सुनीता दुग्गल तथा विधायक अमित सिहाग पर दबाव बना रहे हैं। ट््िवटर पर सांसद सुनीता दुग्गल से सवाल पूछे जा रहे हैं।
गत 30 जनवरी को एक यूजर के सवाल का जवाब देते हुए सांसद सुनीता ने लिखा था कि डबवाली में ट्रेन जरूर रूकेगी। मैं आप सब के साथ हूं, इस हफ्ते में हस्ताक्षर हो जाएंगे, मैं लगातार फाइल के टच में हूं। मेरा विश्वास करो, मुझे झूठ की राजनीति नहीं आती। इस बात को 10 दिन बीत गए, लेकिन डबवाली के लोगों ने मुद्दे का पीछा नहीं छोड़ा।
रविवार को यूजर शिवम चुघ ने सांसद से पूछा कि स्टेटमेंट को 10 दिन बीत चुके हैं लेकिन रेलगाड़ी का ठहराव नहीं हुआ। डबवाली वासियों के साथ ऐसा क्यों? कुछ ही मिनटों बाद ट््िवटर पर एक्टिव हुई सांसद दुग्गल ने जवाब दिया कि डबवाली से पांच-सात लोगों का डेलिगेशन दिल्ली आए, मैं रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात करवा दूंगी। दुग्गल ने आगे लिखा है कि बस समय की बात है। मैं जो कर सकती हूं 100 फीसद कर रही हूं। यही नहीं आरुष उदय नामक यूजर ने सांसद सुनीता से सवाल किया कि राजस्थान में भाजपा के एमपी ने राज्य में अपनी सरकार न होते हुए भी क्षेत्र में ट्रेन का ठहराव करवाया लेकिन हमारी सांसद राज्य राज्य व केंद्र में सरकार होते हुए भी इलाका वासियों की एक छोटी सी मांग पूरी करने में असमर्थ हैं, जिससे डबवाली वासी हताश हैं।

विधायक को मिला रेल अधिकारियों का पत्र


गाड़ी संख्या 19225-19226 का ठहराव करवाने के लिए विधायक अमित सिहाग ने पिछले दिनों रेल अधिकारियों को पत्र लिखा था। जिसके जवाब आने शुरू हो गए हैं। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने जवाब दिया है कि मामले की जांच करवाई जा रही है। वहीं उत्तर पश्चिम रेलवे के एजीएम एसके अग्रवाल ने लिखा है कि नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई