कम छात्र संख्या के नाम पर स्कूलों को बंद करने की आड़ में निजीकरण के षडयंत्र रचे जा रहे हैं- कृष्ण कायत
डबवाली न्यूज़
डबवाली-हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ब्लाक डबवाली कार्यकारिणी की एक बैठक ब्लाक प्रधान कृष्ण कायत की अध्यक्षता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मंडी डबवाली के प्रांगण में संपन्न हुई । बैठक का संचालन सचिव कालू राम ने किया ।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान कृष्ण कायत ने कहा कि हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ (सम्बंद्ध सर्व कर्मचारी संघ एवं एस.टी.एफ.आई.) द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर करने, अध्यापकों की समस्याओं / मांगों को लेकर समय-समय पर हरियाणा सरकार को मांग पत्र दिए गए हैं I लेकिन वर्तमान सरकार सार्वजनिक शिक्षा व अध्यापकों की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है बल्कि कम छात्र संख्या के नाम पर स्कूलों को बंद करने के फैसले लिए जा रहें हैं I अध्यापक संघ की राज्य कार्यकारिणी की मीटिंग में शिक्षा व शिक्षकों से जुड़े मुद्दों को लेकर अध्यापक संघ ने खंड स्तर से आन्दोलन करने का निर्णय लिया है ,कम छात्र संख्या के नाम पर स्कूलों को बंद करने की आड़ में निजीकरण के षडयंत्र रचे जा रहे हैं । सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों, नित रोज नए तुगलकी फरमानों, निष्ठा व सक्षम इत्यादि के नाम पर अध्यापकों पर अनावश्यक दबाव बना कर डराने धमकाने , अध्यापकों को गैर शैक्षणिक कार्यों में उलझाए रखने के विरोध मे, ओ पी एस लागू करवाने की मांग, 2017 में भर्ती जेबीटी अध्यापकों को स्थाई जिले दिलवाने के लिए , जे बी टी व सी एंड वी के अंतर जिला तबादले को लेकर तबादला नीति में वंचित साथियों और जेबीटी एनीव्हेयर के अध्यापक साथियों को जल्द से जल्द समायोजित किया जाने इत्यादि मांगों के लिए धरने - प्रदर्शन किए जाएंगे । ब्लाक कार्यकारिणी डबवाली द्वारा निर्णय लिया गया कि इसी कड़ी में खंड डबवाली के अध्यापकों द्वारा दिनांक 20 फरवरी 2020 को सायं 4 से 5 बजे तक खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया जाएगा व खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से शिक्षा मंत्री महोदय को ज्ञापन भेजा जाएगा I संगठन सचिव नानक चंद ने धरने की तैयारी व फील्ड में प्रचार के लिए सदस्यों की डयूटियां लगाई । इस बैठक में अनिल पीटीआई, वीरभान, गुरविंदर सिंह व सुखमंदर सिंह आदि अध्यापक सदस्य मौजूद रहे ।
डबवाली-हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ब्लाक डबवाली कार्यकारिणी की एक बैठक ब्लाक प्रधान कृष्ण कायत की अध्यक्षता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मंडी डबवाली के प्रांगण में संपन्न हुई । बैठक का संचालन सचिव कालू राम ने किया ।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान कृष्ण कायत ने कहा कि हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ (सम्बंद्ध सर्व कर्मचारी संघ एवं एस.टी.एफ.आई.) द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर करने, अध्यापकों की समस्याओं / मांगों को लेकर समय-समय पर हरियाणा सरकार को मांग पत्र दिए गए हैं I लेकिन वर्तमान सरकार सार्वजनिक शिक्षा व अध्यापकों की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है बल्कि कम छात्र संख्या के नाम पर स्कूलों को बंद करने के फैसले लिए जा रहें हैं I अध्यापक संघ की राज्य कार्यकारिणी की मीटिंग में शिक्षा व शिक्षकों से जुड़े मुद्दों को लेकर अध्यापक संघ ने खंड स्तर से आन्दोलन करने का निर्णय लिया है ,कम छात्र संख्या के नाम पर स्कूलों को बंद करने की आड़ में निजीकरण के षडयंत्र रचे जा रहे हैं । सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों, नित रोज नए तुगलकी फरमानों, निष्ठा व सक्षम इत्यादि के नाम पर अध्यापकों पर अनावश्यक दबाव बना कर डराने धमकाने , अध्यापकों को गैर शैक्षणिक कार्यों में उलझाए रखने के विरोध मे, ओ पी एस लागू करवाने की मांग, 2017 में भर्ती जेबीटी अध्यापकों को स्थाई जिले दिलवाने के लिए , जे बी टी व सी एंड वी के अंतर जिला तबादले को लेकर तबादला नीति में वंचित साथियों और जेबीटी एनीव्हेयर के अध्यापक साथियों को जल्द से जल्द समायोजित किया जाने इत्यादि मांगों के लिए धरने - प्रदर्शन किए जाएंगे । ब्लाक कार्यकारिणी डबवाली द्वारा निर्णय लिया गया कि इसी कड़ी में खंड डबवाली के अध्यापकों द्वारा दिनांक 20 फरवरी 2020 को सायं 4 से 5 बजे तक खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया जाएगा व खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से शिक्षा मंत्री महोदय को ज्ञापन भेजा जाएगा I संगठन सचिव नानक चंद ने धरने की तैयारी व फील्ड में प्रचार के लिए सदस्यों की डयूटियां लगाई । इस बैठक में अनिल पीटीआई, वीरभान, गुरविंदर सिंह व सुखमंदर सिंह आदि अध्यापक सदस्य मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment