सांसद, विधायक सहित कई नामचीन हस्तियां पहुंचेगी अक्स आशीर्वाद समारोह में
75 वालंटियर्स संभालेंगे सामूहिक विवाह उत्सव का सम्पूर्ण आयोजन
डबवाली न्यूज़लायंस क्लब अक्स द्वारा 16 फरवरी 2020 को कम्युनिटी हॉल मण्डी डबवाली में आयोजित होने जा रहे कन्याओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम "अक्स आशीर्वाद समारोह" में इन कन्याओं को आशीर्वाद देने के लिए विशेष रूप से सिरसा की सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल, विधायक श्रीमती नैना चौटाला तथा डबवाली के विधायक अमित सिहाग पहुंचेंगे।
इस मंगल समारोह में मुख्यमंत्री हरियाणा के पूर्व ओएसडी केवी सिंह मुख्य यजमान होंगे। लायंस संगठन के प्रांतीय समन्वयक सतीश जग्गा के मार्गदर्शन में होने वाला 'कन्यादान शुभाशीष कार्यक्रम' समाजसेवी प्रवीन जिंदल दिल्ली, समाजसेवी श्याम लाल योगी, समाजसेवी गुरजीत सिंह, डॉ मनमीत गुलाटी तथा हरीश मेहता के सानिध्य में होगा। पण्डित मुरारी लाल जी और ज्ञानी ज्ञान सिंह जी की देखरेख में विवाह की सभी रस्मों और रिवाजों को विधि-विधान से निर्वहन करवाने के लिए लायंस संगठन बहुप्रांतीय परिषद के कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर मेहता, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष के.एल.खट्टर, अशोक मदान हिसार और निखार ग्रुप के चेयरमैन समाजसेवी राजेंद्र बंसल रोहतक समारोह में उपस्थित रहेंगे। सतीश जग्गा की अध्यक्षता में संपन्न हुई आशीर्वाद आयोजन समिति की बैठक में यह तय किया गया कि संपूर्ण समारोह की देखरेख 75 व्यक्तियों की टीम करेगी जिसमें से 25 क्लब के सदस्य और 50 डबवाली इलाका के समाजसेवी वॉलिंटियर्स होंगे। अभी तक कुल पहुंचे 22 प्रार्थीयो में से केवल 10 प्रार्थना पत्र इस विवाह समारोह विवाह करवाए जाने के योग्य पाए गए हैं, लायंस अक्स 21 लड़कियों की शादी के लिए इंतजाम कर रहा है, इसलिए तय किया गया कि प्रार्थना पत्र स्वीकार करने की तिथि बढ़ाकर 14 फरवरी कर दी जाए । बैठक में मुकेश गोयल, शमिन्दर मिगलानी, सुशील मेहता, ऋषि पपनेजा, पंकज मेहता, सुनील नंदकानी, अरविंदर मोंगा, सुरेश नागपाल, डॉ आशीष गर्ग, राकेश मेहता, सतीश गर्ग, परमजीत धुन्ना, राकेश गोयल, ऋषि मित्तल, निखिल मेहता, संदीप चावला, पंकज पिंचू मेहता, रंजीत सिंह सांवतखेड़ा, लक्की गुप्ता तथा अमित टक्कर मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment