मोटिवेशन कैंप आयोजित

डबवाली न्यूज़
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चौटाला में एक मोटिवेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बलराज सिंह प्रधानाचार्य ने की। इस इस अवसर पर एसके मित्तल  को-ऑर्डिनेटर बैंक प्रतिनिधि ने विस्तार से डिजिटल लेन देन व स्वयंरोजगार के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने बताया कि एमएसएमई के लिए कैसे लोन मिलता है, कितना लोन मिलता है, कितने समय के लिए मिलता है तथा उस पर क्या सब्सिडी है के बारे बच्चों को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुद्रा लोन से छोटे कारोबार से लेकर बड़े उद्योग को संचालित किया जा सकता है।
इस अवसर पर हरीश कुमार वर्ग अनुदेशक, बलकरण सिंह अनुदेशक राजेंद्र कुमार व सभी स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे। प्रधानाचार्य ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप लोग अपना कोर्स पूरा करने के बाद स्वयंरोजगार की तरफ ध्यान दें ताकि आप बैंकों से ऋण लेकर अपना कारोबार स्थापित कर सकें। उन्होंने आए हुए को-ऑर्डिनेटर का आभार जताया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई