मानव दूसरों के हित और कल्याण के लिए कार्य करता है : स्वामी मुकंद हरि जी

डबवाली न्यूज़
चौटाला रोड स्थित जय श्रीराम मूकबधिर सेवा केंद्र में पहुंचे स्वामी मुकंद हरि जी ने यहां शिक्षा व प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी 16 बच्चों को अपना आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
वहीं संस्था के संस्थापक दरिया सिंह नामधारी व अध्यक्ष अशोक वधवा पम्मी से केंद्र के बारे में जानकारी ली। इससे पूर्व संस्थापक दरिया सिंह नामधारी ने जहां स्वामी जी को शॉल औढ़ाकर व फूलमालाएं पहनाकर उनका अभिनंदन किया, वहीं आए हुए सभी अतिथियों का आभार जताया। इस मौके उपस्थिति को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान की अपार कृपा से हमें मानव जीवन मिला है, जो दिमाग और सोच प्रभु ने मानव को दी है, वह किसी अन्य प्रजाति को नहीं दी। प्रभु की कृपा से मानव दूसरों के हित व कल्याण के लिए कार्य करता है।
जिस प्रकार इस संस्था से जुडक़र आप लोग निस्वार्थ भाव से इन बच्चों की सेवा में लगे हुए हंै। उन्होंने कहा कि जरुरतमंद व्यक्ति की समय पर सहायता व विशेष बच्चों की इस प्रकार सेवा करना अनुकरणीय है। इस अवसर पर भोजराज मित्तल अबोहर, श्री गौशाला के अध्यक्ष कमलेश गोयल, फतेह सिंह आजाद, सुरेंद्र सिंगला, विजय गोयल, मिस्त्री धन्ना सिंह, राम कुमार डाबी, विपिन अरोड़ा, औम प्रकाश सिंगला, विजय कुमार, अशोक कुमार सहगल, सतीश गर्ग, सुरेश मित्तल, दविंद्र सागर, इंद्रजीत सिंगला सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई