राष्ट्रीय किसान संगठन ने दिया धरना, जताया विरोध

डबवाली न्यूज़
वीरवार को राष्ट्रीय किसान संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने प्रदेशाध्यक्ष जसवीर सिंह भाटी के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय के समक्ष एकत्रित होकर धरना देते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
इसके बाद धरनारत किसानों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसडीएम की मार्फत एक पत्र भी सौंपा। इस मौके दिल्ली से विशेष तौर पर पहुंचे अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रेम सिंह गहलावत ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भारत दौरे के दौरान आरसीपी समझौता चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी किसान संगठन मिलकर भारत सरकार के कृषि उत्पादक वस्तुओं को लेकर किसी प्रकार के आयात-निर्यात के समझौते का विरोध करते हैं।
उन्होंने कहा कि सौंपे गए पत्र में भी उन्होंने मांग की है कि यदि आप भारत की किसानी को बचाना चाहते हैं तो किसान विरोधी समझौता न करें और प्रधानमंत्री तक हमारी आवाज पहुंचाएं। प्रदेशाध्यक्ष जसवीर सिंह भाटी ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारत अमेरिका के साथ 42 हजार करोड़ रुपये का आयात समझौता करना चाहता है, जो सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि यदि यही पैसा यहां के किसानों को दिया जाए तो वह खाद्य वस्तुओं की उत्तम और अधिक पैदावार दे सकते हैं। इसके बाद एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार के सिरसा मीटिंग में व्यस्त होने के कारण एसडीएम के रीडर धर्मपाल को पत्र सौंपा गया। इस मौके देवेंद्र, अंग्रेज सिंह, सहजिंदर राजपुरा, मिठू कंबोज, जयदयाल मेहता, सुरेश पूनिया, सुखजीत कौर आदि शामिल थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई