सात दिवसीय आत्म रक्षक प्रशिक्षण शिविर संपन्न

डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय डबवाली में उच्चतर शिक्षा निदेशालय के तत्वावधान, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. केएल गुप्ता
की अध्यक्षता व महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी प्रो. अंजू गोयल के मार्गदर्शन में सात दिवसीय आत्म रक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। जिसमें जसप्रीत कौर ने छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया। इस ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देना था ताकि वह अपनी रक्षा स्वयं कर सकें। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. केएल गुप्ता ने अपने वक्तव्य में कहा कि लड़कियों को शारीरिक मजबूती आत्म रक्षक प्रशिक्षण में मदद करती है।
इस मौके प्रो. अर्चना ग्रोवर, प्रो. बेअंत कौर आदि स्टॉफ सदस्य मौजूद थे। बता दें कि उक्त शिविर की शुरुआत विगत 11 फरवरी को हुई थी।
No comments:
Post a Comment