महाशा सभा ने किया गोल्ड मैडल विजेता अनामिका को सम्मानित
डबवाली न्यूज़
महाशा सभा की ओर से बीते दिवस अलीकां रोड स्थित प्रेम नगर की गली नंबर 2 में महाशा बिरादरी की होनहार बेटी के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पहुंचने पर बेटी अनामिका को सभा के प्रधान हरबंस लाल कैथ व अन्य कार्यकारिणी सदस्यों ने माला पहनाकर उसका अभिनंदन किया। सभा की ओर से 21 हजार रुपयों के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
सभा के प्रैस प्रवक्ता हंसराज लखोतरा ने सर्वप्रथम नेपाल में आयोजित योग प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मैडल जीतकर आई उपमंडल के गांव दीवानखेड़ा की छात्रा खिलाड़ी अनामिका को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि वह तैयारियां कर रही है और आगामी दिनों में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने की थाईलैंड जाएगी। उन्होंने कहा कि उन्हें आशा है कि वह अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए महाशा बिरादरी, क्षेत्र व देश का नाम रोशन करेगी। प्रधान हरबंस लाल कैथ ने कहा कि इससे समाज के अन्य बच्चे भी प्रेरित होंगे। इस मौके उपप्रधान मूलराज, हरबंस लाल कैथ सैक्ट्री, मास्टर मदन लाल, विजय लखोतरा कोषाध्यक्ष, सुखदर्शन मोटन सचिव, धर्मपाल बहल, देसराज कैथ, बिमला महाशा महिला प्रधान, तरसेम लाल मोटन, शेर सिंह मांडी, आर्य समाज के मंत्री सुदेश आर्य, कोषाध्यक्ष भारत मित्र छाबड़ा, आर्य समाज महाशा धर्मशाला सोसायटी के राजन सुंधा सहित सभा के अन्य सदस्य व समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में जलपान भी करवाया गया।
महाशा सभा की ओर से बीते दिवस अलीकां रोड स्थित प्रेम नगर की गली नंबर 2 में महाशा बिरादरी की होनहार बेटी के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पहुंचने पर बेटी अनामिका को सभा के प्रधान हरबंस लाल कैथ व अन्य कार्यकारिणी सदस्यों ने माला पहनाकर उसका अभिनंदन किया। सभा की ओर से 21 हजार रुपयों के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
सभा के प्रैस प्रवक्ता हंसराज लखोतरा ने सर्वप्रथम नेपाल में आयोजित योग प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मैडल जीतकर आई उपमंडल के गांव दीवानखेड़ा की छात्रा खिलाड़ी अनामिका को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि वह तैयारियां कर रही है और आगामी दिनों में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने की थाईलैंड जाएगी। उन्होंने कहा कि उन्हें आशा है कि वह अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए महाशा बिरादरी, क्षेत्र व देश का नाम रोशन करेगी। प्रधान हरबंस लाल कैथ ने कहा कि इससे समाज के अन्य बच्चे भी प्रेरित होंगे। इस मौके उपप्रधान मूलराज, हरबंस लाल कैथ सैक्ट्री, मास्टर मदन लाल, विजय लखोतरा कोषाध्यक्ष, सुखदर्शन मोटन सचिव, धर्मपाल बहल, देसराज कैथ, बिमला महाशा महिला प्रधान, तरसेम लाल मोटन, शेर सिंह मांडी, आर्य समाज के मंत्री सुदेश आर्य, कोषाध्यक्ष भारत मित्र छाबड़ा, आर्य समाज महाशा धर्मशाला सोसायटी के राजन सुंधा सहित सभा के अन्य सदस्य व समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में जलपान भी करवाया गया।
No comments:
Post a Comment