सामान्य अस्पताल में राजकीय आयुर्वेदिक औषद्यालय की सेवाएं शुरु

डबवाली न्यूज़                               
सामान्य अस्पताल में राजकीय आयुर्वेदिक औषद्यालय की सेवाएं नियमित मिलेंगी। अब डॉ. अनीता वधवा बीएएमएस को यहां पर स्थायी तौर पर नियुक्त किया गया है। डॉ. वधवा ने बताया कि उन्हें ज्वाईन किए एक माह हुआ है और अब ओपीडी की संख्या 10 से 100 तक पहुंच गई है।
सामान्य अस्पताल में आ रहे मरीजों व उनके अभिभावकों को जहां डॉ. वधवा का मृदुभाषी, सौम्य व मिलनसार व्यवहार प्रभावित कर रहा है, वहीं उनके द्वारा दी जा रही दवाइयां भी अपना काम कर रही हैं तथा मरीज बहुत जल्द स्वस्थ होने का अनुभव महसूस कर रहे हैं। डॉ. वधवा ने बताया कि अभी फार्मासिस्ट की पोस्ट पर किसी की स्थायी नियुक्ति नहीं हुई है परंतु फिर भी केवल कृष्ण व गगनदीप को एक-एक दिन की डेपुटेशन पर यहां भेजा गया है। वह अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जिससे उन्हें मरीजों को देखने व दवाई देने में कोई परेशानी नहीं। उन्होंने बताया कि इससे पहले वह 2008 से मीठी सोहरा में अपनी सेवाएं दे रही थीं, उन्हें 11 वर्षों का अनुभव है और विगत 23 जनवरी को उन्हें स्थानांतरित करके डबवाली भेजा गया है। सभी मरीजों को दवाइयां डिस्पैंसरी से निशुल्क दी जाती हैं। उन्होंने बताया कि अब लोगो का रूझान आयुर्वेद की ओर हो रहा है और आशा है कि आने वाले समय में आयुर्वेदिक पद्धति से लोगों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी दवाइयों की बजाए आयुर्वेदिक दवाइयां काफी कारगर सिद्ध हो रही हैं और इनका साईड इफेक्ट भी नहीं।
बता दें कि राजकीय आयुर्वेदिक औषद्यालय पुराने अस्पताल के भवन में करीब तीन महीने पहले खोला गया था, लेकिन वहां पर किसी की स्थायी नियुक्ति नहीं थी। डॉ. लोकेश्वर वधवा सप्ताह में दो दिवस अपनी सेवाएं देते थे। जिसके चलते लोगों को इस विषय की विस्तृत जानकारी नहीं मिली। अब धीरे-धीरे जागरुकता आने तथा सामान्य अस्पताल में चिकित्सक की स्थायी नियुक्ति होने से मरीज आयुर्वेदिक पद्धति से लाभांवित हो रहे हैं।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई