कैंप के दूसरे दिन चलाया सफाई अभियान

डबवाली न्यूज़
गांव डबवाली के डॉ. बीआर अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय की एनएसएस यूनिट द्वारा आयोजित सात दिवसीय एनएसएस कैंप के दूसरे दिन की शुरुआत गांव के गवर्नमेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल में सफाई अभियान चलाकर की।
इसमें प्रोग्राम ऑफिसर सुनील जोशी के मार्गदर्शन में एनएसएस वालेंटीयरस ने गवर्नमेंट स्कूल में पार्किंग व्यवस्था को सुधारा, वेस्ट पानी को व्यवस्थित किया व विभिन्न पार्कों के रास्तों को साफ सुथरा बनाया। दोपहर में भोजन के पश्चात् महाविद्यालय से अंग्रेजी प्रो. दीपक राज ने डिजिटल इंडिया विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि आज के इस डिजिटल युग में हमारा मोबाइल फोन एक डिजिटल ब्रह्मास्त्र है जिससे हमारी बहुत सारी दैनिक डिजिटल समस्याओं का समाधान बहुत ही आसानी से घर बैठे ही कर सकते हैं।
उन्होंने मोबाइल फोन की सदुपयोग तथा त्रुटि रहित आंकड़ों को डिजिटल युग में प्रस्तुत करने का संदेश दिया। शाम के सत्र में वालेंटियर्स ने कबड्डी का मैदान बनाकर उसमें विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियां आयोजित की।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई