जख्मी फिल्म की प्रमोशन के लिए पहुंचे कलाकार, दशकों के साथ खिंचवाई सेल्फी

पूरी खबर देखने के लिए लाल बटन को क्लिक करें



डबवाली न्यूज़ 
रपिंद्र गांधी नाम से मशहूर पंजाबी फिल्म अभिनेता देव खरोड़ रविवार सायं बठिंडा रोड पर स्थित सेंचुरी सिटी सिनेमा में पहुंचे व आगामी 7 फरवरी को रिलीज होने जा रही अपनी पंजाबी फिल्म ‘जख्मी’ की प्रमोशन की। इस दौरान फिल्म में उनके साथ मुख्य भूमिका निभा रही अभिनेत्री आंचल भी साथ थी। उन्हें देखने व मिलने के लिए बड़ी संख्या में युवा वर्ग के लोग सिनेमा में पहुंचे थे। उनमें अपने पसंदीदा फिल्म अभिनेता के साथ सेल्फी लेने की होड़ लग गई। देव खरोड ने अपने फैंस को निराश नहीं किया व उनके साथ खूब फोटो खिंचवाई। उन्होंने लोगों से कहा कि वे 7 फरवरी को रिलीज हो रही जख्मी फिल्म को सिनेमाघरों में जाकर जरुर देखें। यह फिल्म भी उनकी पहले की फिल्मों की तरह युवाओं को पसंद आएगी। इसके बाद उनकी डाकुआं दा मुंडा-2 व गांधी-3 फिल्म भी आने जा रही है। इससे पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए देव खरोड़ ने कहा कि मूल रुप से वे पटियाला के नजदीक स्थित गांव के रहने वाले हैं व किसान परिवार से संबंध रखते हैं। उनका शौंक ही उन्हें फिल्मों में एक्टिंग की ओर ले गया और वे फिल्म अभिनेता बन गए। ग्रेजुएशन के बाद पहले उन्होंने थियेटर में फिर कुछ समय तक टीवी में काम किया। साल 2007 में  ‘हश्र’ फिल्म से उनकी फिल्मों में एंट्री हुई।  इसके बाद साल 2010 में उन्होंने मुख्य अभिनेता के तौर पर कबड्डी-एक मोहब्बत पंजाबी फिल्म की। इसमें दर्शकों ने उनके काम को पसंद किया। इसके बाद कई फिल्में की लेकिन उन्हें गांधी-2 फिल्म से विशेष पहचान मिली। इस फिल्म को देखने वाले दर्शकों ने उन्हें सिर आंखों पर बिठा लिया। इसके बाद डाकुआ दा मुंडा, ब्लैकिया आदि फिल्में भी खूब चली और अब जख्मी आ रही है।
उन्होंने कहा कि वे अपनी फिल्मों के माध्यम से मनोरंजन के साथ-साथ एक अच्छा संदेश देने का भी प्रयास करते हैं। खासकर जो युवा नशे की दलदल में फंसकर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं उन्हें वे कहना चाहते हैं कि वे नशे से दूर होकर अपने परिवार के साथ एक बेहतरीन जीवन जीएं। इसी में जिंदगी का असली मजा है। इस दौरान मूलरुप से चंडीगढ़ की रहने वाली फिल्म की अभिनेत्री आंचल ने भी अपने किरदार व फिल्मी सफर के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर सेंचुरी सिटी सिनेमा के मालिक सागर बांसल व अन्य लोग मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई