राष्ट्रीय कॅरियर सर्विस व कॅरियर मार्गदर्शन पर विस्तार भाषण आयोजित

डबवाली न्यूज़
बृहस्पतिवार को भगवान श्री कृष्ण शिक्षण महाविद्यालय में मार्गदर्शन परामर्श व प्लेसमेंट के तत्वाधान में राष्ट्रीय कैरियर सर्विस व कैरियर मार्गदर्शन विषय पर विस्तार भाषण का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में सहायक रोजगार ऑफिसर फतेहाबाद डॉ. अजीत कुमार ने शिरकत की। प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ. कमलेश यादव ने अतिथि का परिचय करवाकर महाविद्यालय में उनका स्वागत किया। प्राचार्या डॉ. पूनम गुप्ता ने छात्राओं को प्रश्न पूछकर अपनी जानकारी बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। राकेश कुमार ने बताया कि नेशनल कॅरियर सर्विस व कॅरियर गाइडेंस पोर्टल पर किस प्रकार रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और पोर्टल पर कौन-कौन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं
और इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के क्या-क्या लाभ हैं उन्होंने बताया कि इस पोर्टल पर हम सरकारी व प्राइवेट दोनों प्रकार की रिक्तियों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इस प्रक्रिया से नौकरी देने वाले और प्राप्त करने वाले में दूरी कम करने की कोशिश की जा रही है अब तक लगभग एक करोड़ लोग इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा कर इसकी सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं नौकरी के अतिरिक्त मार्गदर्शन कौशल जानकारी प्रशिक्षण केंद्रों की भी जानकारी इस पोर्टल पर उपलब्ध है उन्होंने विजय लक्ष्मी पोर्टल और विद्यासारथी पोर्टल के विषय में भी बताया।
उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि रुचि वैभव कृति और परिवार की सामाजिक आर्थिक स्थिति आपका कैरियर निर्धारित करते हैं इसलिए आप प्रशिक्षण विधियों द्वारा अपनी अभिवृत्ति की भी जानकारी निकाल सकते हैंविस्तार भाषण के बाद प्रकोष्ठ सदस्य डॉ सुशीला ने अतिथि का धन्यवाद करते हुए उनके भाषण के मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला और प्रकोष्ठ सुमन छाबड़ा ने यार थानभाषण की रिपोर्ट तैयार की इस अवसर पर महाविद्यालय की क्च.द्गस्र प्रथम व द्वितीय वर्ष की 175 छात्राएं रोजगार ऑफिस फतेहाबाद क्लर्क दीपक कुमार महाविद्यालय की सभी प्राध्यापक आएं व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई