बाल मंदिर स्कूल में अंतर विद्यालय ओपन स्केटिंग प्रतियोगिता आयोजित

डबवाली न्यूज़
बाल मंदिर स्कूल में शनिवार को रोलर स्केटिंग स्टेडियम में अन्तविद्यालयी ओपेन स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ इस प्रतियोगिता में बाल मंदिर स्कूल,
किड्स किंगडम एवं सेंट जोसेफ के कुल 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया अंडर 14 छात्रों व अंडर 14 छात्राओं , अंडर-19 छात्राओं कि तीन वर्गों में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ कैडेट ग्रुप में अंडर 10 के प्रतिभागियों ने भाग लिया कैडेट ग्रुप में छात्रों में बाल मंदिर स्कूल के केशव राघव क्रमश: प्रथम, द्वितीय स्थान पर रहे तथा सेंट जोसेफ के आरव तृतीय स्थान पर रहे तथा छात्रों में किड्स किंगडम की गार्गी ने प्रथम स्थान एवं बाल मंदिर स्कूल की वीना और जन्नत ने क्रमश द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया अंडर 14 छात्रों में बाल मंदिर स्कूल के अर्चन,तन्मय एवं गीतांश ने क्रमश: प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया अंडर 14 छात्राओं में सेंट जोसेफ की बानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया अंडर-19 में नवनुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया स्केटिंग कोच छिंदर पाल सिंह डीपीई सुखविंदर सिंह,परमजीत कौर के नेतृत्व में प्रतियोगिता का सुव्यवस्थित आयोजन हुआ प्रधानाचार्य एसके कौशिक के कर कमलों से विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार कौशिक ने कहा कि स्केटिंग फिट रहने के लिए और मनोरंजन का अच्छा साधन है
स्केटिंग करने से पैरों का व्यायाम होता है सभी मांसपेशियों का व्यायाम होता है दिमाग की चौकन्ना रहने की क्षमता का विकास होता है एसके कौशिक ने कहा कि स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों की तरफ ध्यान देना नितांत आवश्यक है बाल मंदिर स्कूल में गत वर्षों में छात्रों की रुचि को देखते हुए रोलर स्केटिंग स्टेडियम बनाया गया जिससे इस वर्ष से अनेक खेल प्रेमी अपनी प्रतिभा को निखारेंगे बाल मंदिर स्कूल में आउटडोर गेम्स के साथ-साथ इनडोर गेम्स की तरफ भी पूरा ध्यान दिया जाता है खेलों से छात्रों में सहयोग एवं शासन की भावना का विकास होता है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई